how to fix all error in blogger for google adsense aprovel

 ब्लॉगर में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेते समय आने वाले एरर को कैसे फिक्स करें जानें आसन तरीका

https://www.pktechnical.com/2022/09/how-to-fix-all-error-in-blogger-for.html

हेलो दोस्तों नमस्कार ब्लॉगर में Adsense Approval के लिए अगर आपने अपनी वेबसाइट को रिव्यू में डाल दिया है। आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से कोई भी ऐडसेंस अप्रूवल के लिए Error आता है तो आप उसे कैसे फिक्स कर सकते हैं। आपको ऐडसेंस अप्रूवल में कितने प्रकार के Error आते हैं आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं । इस आर्टिकल में हम आपको कंप्लीट गूगल ऐडसेंस के Error के बारे में बताएंगे जो आपको ऐडसेंस अप्रूवल लेते समय मिल सकता है  साथ में बात करने वाले हैं कि कैसे आप उन सभी Google Adsense से मिलने वाले error को फिक्स कर सकते हैं । हम स्टेप बाय स्टेप आपको सभी Error के बारे में और उसे कैसे ब्लॉगर में एरर फिक्स करते है उसके बारे में भी जानेंगे।

Blogger में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेते समय कितने एरर मिल सकते है?

Google सभी Term और कंडीशन को ध्यान देना जरुरी होता है कोई गिनती नहीं है कब किस प्रकार का एरर आपको मिल जाएगा। जब हम ब्लॉगर पर साइट अपना बनाते हैं तो हमें कहीं ना कहीं एक बार अपने साइड के लिए ऐडसेंस अप्रूवल लेना जरूरी है तभी आप अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।  इसके लिए जब हमारी वेबसाइट पर पोस्ट उपलब्ध हो जाते हैं जितना ऐडसेंस अप्रूवल के लिए जरूरत होती है उसके बाद हम ऐडसेंस अप्रूवल के लिए रिव्यू में डालते हैं। ऐडसेंस अप्रूवल के लिए जब गूगल ऐडसेंस में डालेंगे तभी आपको अगर आपके वेबसाइट में कोई भी प्रॉब्लम होगी तो आपको ऐडसेंस गूगल ऐडसेंस की तरफ से Error देखने को मिलेगा। अब जान लेते हैं स्टेप बाय स्टेप ब्लॉगर Error कितने प्रकार के होते हैं ?  और कैसे इनको कैसे fix कर सकते।

You Have Already Adsense error blogger meine kyo आता है इसके बारे में जानें 

आप अपने ब्लॉगर पर जब Blog बनाते हैं और अप्रूवल के लिए डाल देते हैं । आपको You Have Already Adsense account का error आपको ऐसा कुछ ईमेल आता है तो आप इसे बहुत ही आसानी से फिक्स कर सकते हैं।  यह इस लिए आता है कि गूगल एक नाम से एक ही गूगल ऐडसेंस बनाने का Account बना सकते हैं। आप एक नाम से कई सारे गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएंगे तो आपको Already Adsense account error देखने को मिल जाएगा। अगर आपने अपने नाम से पहले से गूगल ऐडसेंस ले लिया है और फिर से अपने नाम से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तभी आपको देखने को मिलेगी।

 You have already Adsense account कैसे फिक्स करें?

जब आप ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तो इसे फिक्स करने के लिए जो आपकी पहले से वेबसाइट अप्रूव हो चुकी है उसमें इसे ज्वाइंट कर सकते हैं और फिर इस वेबसाइट पर आपको अप्रूवल मिल जाएगा । दूसरा तरीका है कि गूगल ऐडसेंस अकाउंट के आपने पेमेंट सेक्शन में जाकर के आप जो नाम डाले हैं वह नाम चेंज करके किसी और का नाम डाल सकते हैं । घर में जैसे वाइफ फादर नेम ,ब्रदर नेम ऐसा कोई भी नाम डाल सकते हैं और उसके बाद Apply करेंगे तो आपको वेबसाइट पर Approval मिल जाएगा। 

Site Bihavior Navigation Error क्या होता है ? 

साइड बिहेवियर नेविगेशन Error आपके वेबसाइट पर अगर आ जाता है तो इसे भी आप बहुत ही आसानी से फिक्स कर सकते हैं अगर यह Error आता है तो अब नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं । इसमें आपको तीन प्रकार के error fix सही करने पड़ते हैं । 

आपके ब्लॉगर में आप के जितने भी सारे पोस्ट है अगर आप किसी भी चीज को डाउनलोड करने के लिए लिखते हो जैसे मूवी डाउनलोड करने, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक तो यह error आता है।

आपने जितने भी पोस्ट लिखे हैं उसमें किसी भी प्रकार की लिंक दिया है तो जिसे ओपन करने पर दूसरा पेज आता है तो यह error देखने को मिलेगी।

उसके बाद लास्ट में एक और Error आपको देखने को मिलेगा जिसमें लिखा रहता है कि आपका जो भी वेबसाइट है एक बिजनेस मॉडल के लिए तैयार नही है।

Site Bihavior Navigation Error ब्लॉगर कैसे सही करे?

Site Bihavior Navigation Error आपको आ जाता है तो आप इसे बहुत ही आसानी से फिक्स कर सकते हैं । यह error मेरे पहली वेबसाइट पर आया था जिसे मैं बहुत ही आसानी से Fix किया और 12 घंटे के बाद ही मेरा ऐडसेंस अप्रूवल हो गया था । इसलिए मैं आपको इसे Fix कैसे करें इसके बारे में बहुत ही अच्छे से बता सकता हूं ।बस आप 2 स्टेप में अपनी वेबसाइट के Site Bihavior Navigation Error fix कर सकते हैं ।

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का थीम जो है बदल देना चाहिए। 

आपके पोस्ट के अंदर जितने भी सारे लिंक है जैसे Post Link, दूसरे website link आपको इसे डिलीट कर देना चाहिए।

आपने अपने पोस्ट में डाउनलोड नाम से बहुत सारे Word को यूज किया है तो आपको हटा देना चाहिए ।

इसके बाद आप अगर अप्रूवल के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके गूगल ऐडसेंस पर अप्रूवल मिल जाता है।

Inventory value: Site under construction error क्या होता है ? 

Inventory value site under construction error यह आपके वेबसाइट में तब आता है जब अपने गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई अप्लाई किया है और आपने अपने साइट में कुछ चेंज कर दिया है। आप के जितने भी सारे पोस्ट है अगर आपने कोई पोस्ट डिलीट कर दिया और वह पोस्ट इंडेक्स हो चुका है तो फिर आपको यह error देखने को मिलता है क्योंकि जब वह पोस्ट पर viewer विजिट करते हैं इंडेक्स वाले पेज पर तो 404  और नॉट फाउंड एरर देखने को मिलता है तो  Site under Construction Error देखने को मिलता है।

How to fixed Inventory Value Site Under Construction Error in Blogger 

आपको अगर यह Under Construction Error आता है। इसका मेन वजह है कि आपने ऐडसेंस अप्लाई करने के बाद आपने अपनी Blogger Theam के साथ जरूर कुछ Change किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे पेज हैं जो जिसको ओपन करने पर Not Found, 404 का Error है । गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने के बाद आपको अपने Theam के साथ कुछ भी चेंज नहीं करना चाहिए जिसे आप की वेबसाइट पर अंडर कंस्ट्रक्शन आए। जितने भी नॉट फाउंड के पेज हैं आप को डिलीट कर देना चाहिए और उसे Google Search Console से रिमूव कर देना चाहिए ।

Conclusion 

इसका आर्टिकल में आपने सीखा कि गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने के बाद कितने प्रकार के Adsense Approval Error आपको मिल सकते हैं और आप उन्हें कैसे फिक्स कर सकते हैं । उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर share करें उनको भी जानकारी प्राप्त हो सके। आपकी वेबसाइट में किस प्रकार का Error आया है आप कमेंट में बता सकते हैं जिसे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। 

हम आपके लिए ऐसे ही और Mobile Tricks,Online Earning, Website,All Technology Information हिंदी में ब्लॉग के माध्यम से देते है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post