How to earn money from affiliate marketing steps by step in hindi 2022 , Affiliate Marketing से पैसे कमाने के जाने आसन तरीका
हेलो दोस्तों नमस्कार एक और नये आर्टिकल में स्वागत करता हूं अब affiliate marketing दुनिया का सबसे बड़ा पैसे इनकम करने का तरीका होता है । अगर आप ऑनलाइन फील्ड में है तो Affiliate मार्केटिंग से बिना पैसे बिना पैसे लगाए घर बैठे आप मोटी रकम कमा सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Affiliate Marketing क्या होता है कैसे शूरू करे, पैसे कैसे कमाए ? इस के बारे में सब कुछ शुरू से हिंदी में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Warren Barewn का कहना है कि जब तक आप अपनी जिंदगी में Passive Income जनरेट करने वाला श्योरस नहीं बनाते हैं तो आपको जिंदगी भर काम करना होगा जिससे आप पेट भर सकेंगे । इसलिए दोस्तों बहुत जरूरी है Passive Income का श्योरस बनाना।
क्या 2022 में affilate marketing करना ठिक है?
Affiliate Marketing से आप शूरूआत में थोड़ी सी मेहनत करके घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आज टेक्नोलॉजी के साथ पैसे कमाने के तरीके बढ़ चुके हैं अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट से घर बैठे लाखो पैसे कमा सकता है। अब अधिक व्यक्ति शॉपिंग करने बाहर नहीं जाते बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं क्योंकि आजकल हर चीज ऑनलाइन बिकती है चाहे वह कपड़ा हो, मोबाइल हो , राशन का सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गाडी़ हर तरह की चीजें ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल रही है इसीलिए बहुत ऐसे लोग ऑनलाइन व्यापार करने में दिलचस्पी रख दिखा रहे है। इसके लिए लोग या तो Blog, Website बना रहे हैं या तो ग्रुप बनाकर अपने सामान बेच रहे हैं ।
Affiliate Marketing होता क्या हैं हिन्दी में?
अगर आप एक Blogger या YouTuber है तो Affiliate Marketing का नाम जरूर सुना होगा । Affiliate Marketing कमाई का एक ऐसा कैसा तरीका है जो एक व्यक्ति अपने किसी ऑनलाइन श्योरस जैसे Blog, Website, Social Media प्लेटफॉर्म के जरिए किसी कंपनी के प्रोडक्ट को मार्केटिंग करता है या प्रमोट करता है और इससे बदले वह कंपनी उस व्यक्ति को हर एक खरीददारी पर कुछ कमीशन यानी कि पैसे देती है कि जो भी कमीशन मिलता है। उस प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि यह किस तरह का प्रोडक्ट है ऐसी बहुत ही कंपनियां हैं जो Affiliate Marketing प्रोग्राम चलाती है ताकि वह अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सके ।
How to work Affiliate Marketing in internet
जब से ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है तब से लोगों ने दुकान से आना जाना कम दिया है जिसके कारण मार्केट में आने वाले कम्पनियो के नये प्रोडेक्ट के बारे नहीं जान पाते हैं जिनके कारण कम्पनी के सम्मान कम सेल होते हैं। इसीलिए कम्पनी ने Affiliate Marketing का प्रोग्राम तैयार किया है जिससे लोगों कि कमाई और लोगो तक नया प्रोडेक्ट भी आसानी से पहुच जाता है
How To join Affiliate Marketing partner program?
Affiliate Marketing किसी भी व्यक्ति को जोड़ने के लिए उस कंपनी के Affiliate Marketing प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है इसके लिए किसी कंपनी भी प्रकार की कोई चार्ज पैसा नहीं लेती है Affiliate Marketing प्रोग्राम की सुविधा देने वाली बहुत सी कंपनियां हैं जो इंटरनेट के जरिए अपने एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है । एफिलिएट मार्केटिंग जॉइन करने के लिए किसी कंपनी का प्रोग्राम फार्म को भरना है और सबमिट कर देना उसके बाद Aproval मिलते ही काम शुरू कर सकते हैं।
Affiliate Marketing कंपनी के Affiliate Marketing प्रोग्राम को जब कोईज्वाइन करके व्यक्ति प्रोडक्ट सेलिंग शुरू कर देता है उसे Affiliate Marketers कहतेहैं।
एफिलिएट मार्केटिंग लिंक यूजर के लिए
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के बाद किसी प्रोडक्ट को Promotion करना या प्रमोट करने करने से पहले उस प्रोडेक्ट का एक लिंक जनरेट करना पड़ता है उस Affiliate Marketing Link कहते हैं
How i can Start Affiliate Marketing in 2022
एफिलिएट मार्केटिंग लोग पहले नाम सुनकर ही डर जाते हैं कि कोई भारी काम होगा क्योंकि लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो वही कुछ लोग आज इसी से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आनलाइन पैसा तो कमाना चाहते हैं लेकिन Affiliate Marketing का नाम ही नहीं जानते हैं तो अब हम आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? कुछ इसके बारे में तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इनकम कर सकते हैं।
How to Work with YouTube For Affiliate marketing ?
अगर आप YouTube पर विडियो बनाते है आपका चैनल छोटा या बड़ा है कोई दिक्कत नहीं है। मिलियन सब्सक्राइबर नहीं है चाहिए बल्कि आपके पास 5 हजार से 10 हजार भी सक्रिय फैमिली है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी चैनल या Vlog वीडियो बनाते हैं तो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं ।
अगर आपका टेक्नोलॉजी चैनल या Vlog चैनल है तो आप अपने मोबाइल का लिंक, दूसरे मोबाइल का का लिंक, Tripod Link, Camera Link Selfie stick इत्यादि का लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं ।
अपने वीडियो में अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी और खरीदने की क्लिप जोड़ सकते है।
नया प्रोडक्ट का अनबॉक्सिंग वीडियो बनाकर यूजर को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं ।
Blogging से Affiliate marketing कैसे करे ?
ब्लॉगिंग कि दूसरे नंबर पर बात करते हैं क्योंकि आप लोगों Blog से ज्यादा आसानी यूट्यूब पर होता है Blog से Affiliate marketing करने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्राफिक होनी चाहिए।
Facebook से Affiliate Marketing कैसे करें ?
जिस प्रकार आप अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing करते हैं ठीक उसी प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट से या फेसबुक पेज से भी Affiliate Marketing कर सकते हैं जहां पर अपने प्रोडक्ट को लिंक डाल सकते हैं जिससे लोग परचेज करें और आपको Affiliate Marketing के उस प्रोडक्ट से कमीशन मिले इसी तरह के दोस्तों आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के मदद से Affiliate Marketing कर सकते हो। इसके अलावा आप के जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है आप वहां से अपडेट मार्केटिंग कर सकते
Affiliate Marketing Company कौन कौन सी है?
Affiliate Marketing करने के लिए तो बहुत सारे ऐसे कंपनियां इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगी जो अच्छे इनकम आपको प्रोवाइड करती है लेकिन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर दो ऐसी Affiliate Marketing वेबसाइट है जहां पर लोग अधिकतर अपने शॉपिंग करते हैं वहां से सामान खरीदना पसंद करते हैं। Amazon Affiliate Marketing और Flipkart affiliate marketing के तरफ आप जा सकते हैं जो सबसे बेस्ट Affiliate Marketing करने का वेबसाइट है।
Conclusion
इस लेख में मैंने आपको बताया है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग आप कैसे कर सकते हैं आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए क्या क्या आवश्यकता है इसके बारे में कंप्लीट जानकारी बताइए उम्मीद करता हूं या लेख आपको पसंद आया होगा तो आप अपने अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ।
आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपनी सवाल को पूछ सकते हैं हमारी टीम आपकी सहायता करें कि हम ऐसे ही और जानकारी आपके लिए हिंदी में देते हैं और भी जानकारी ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में उपलब्ध है आप पढ़ सकते हैं