How to earn Money with Mobile Photography in Hindi 2022

 How to earn Money with Mobile Photography in Hindi 2022  - फोटोग्राफी से पैसे पैसे कमाने के तरीके आइए जानते है

https://www.pktechnical.com/2022/08/how-to-earn-money-with-mobile.html

नमस्कार क्या आप भी मोबाइल फोटोग्राफी करना चाहते हैं मोबाइल फोटोग्राफी के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं अगर आप इसके बारे में कुछ ऐसी जानकारी खोज रहे हैं तो आपने सही आर्टिकल खोला है इस आर्टिकल में मोबाइल फोटोग्राफी को किस प्रकार से कर सकते हैं और किस प्रकार से उस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं सब कुछ कंप्लीट जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा। आपकी शौक है फोटोग्राफी करना तो आप अपने शौक के साथ फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमा सकते है  जो आजकल सभी को फोटोग्राफी करना पसंद है और आपको इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई भारी-भरकम कैमरा नहीं चाहिए आप अपने मोबाइल से और स्किल से अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं । अगर आप आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हो तो आपको कुछ ऐसे तरीके पता चलेंगे जिसके बारे में आप कभी सोचे नहीं होंगे कि इस तरीके से भी फोटोग्राफी करते वक्त आप पैसे कमा सकते हैं जिस भी तरीके के बारे में हम आपको बताने वाले हैं सभी इजी तरीके होंगे जिससे आप एक देखना है तब भी पैसे कमा सकते हैं।

फोटोग्राफी क्यो कर रहे हैं ? Why Start Mobile Photography?

बहुत सारे ऐसे लोगों जिनकी पसन्द होती है फोटोग्राफी करना और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बस टाइम पास के लिए फोटोग्राफी  करते हैं । आप किस कारण से फोटोग्राफी कर रहे हैं आपको जाना जरूरी है अगर आप किसी को देख करके फोटोग्राफी करना चाहते हैं कि वह इतना ज्यादा पैसा कमाता है फोटोग्राफी से हम भी फोटोग्राफी करेंगे हम भी पैसे कमाएंगे तो यह बिल्कुल गलत है। जब तक आपका फोटोग्राफी में रूचि  नहीं है तब तक आपको फोटोग्राफी नहीं करनी चाहिए। आप की चीज भी कैटेगरी में रुचि है आप उसमें काम करें और उसी कैटेगरी से पैसे भी कमा सकते हैं ।इंटरनेट पर आजकल हर कैटेगरी में पैसे कमाने के तरीके हैं जिससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। 

How to start photography without camera ?

अगर आपका रुचि फोटोग्राफी करने में है और आपके पास एक कैमरा नहीं है तो अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे फोटोग्राफी शुरू करें आपके पास स्किल है आपके पास कैमरा नहीं है कोई बात नहीं आप एक अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं । आप अपने जो भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं उससे फोटोग्राफी कर सकते हैं बस आपको अपनी फोटोग्राफी स्किल  पर ध्यान देना है और आप एक अच्छी फोटो को क्लिक कर सकते हैं मोबाइल फोटोग्राफी करने के लिए कुछ कैटेगरी जो बहुत ही बेस्ट है मैं आपके साथ शेयर करता हूं।

Mobile से फोटोग्राफी कैसे करे ? How to Start mobile photography 2022

मोबाइल फोटोग्राफी करने के लिए गलत सोच रहे हैं तो किसी भी प्रकार की आपको कैमरे की जरूरत नहीं पड़ेगी अपने मोबाइल फोन से ही मोबाइल फोटोग्राफी को शुरू कर सकते हैं आज के मोबाइल फोन की भी कैमरे बहुत ही हाई क्वालिटी के आ रहे हैं आप उनसे बहुत ही अच्छी फोटो को क्लिक कर सकते हैं हर एक फोटो को क्लिक करने के लिए आपकी नजरिया और आपकी टेक्निक स्किल का होना जरूरी है।

Best category for blogger site? 

मोबाइल फोटोग्राफी में आप बहुत सारे फोटोग्राफी कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं क्रिएटिव फोटोग्राफी , पोट्रेट फोटोग्राफी , स्ट्रीट फोटोग्राफी, Macro Photography अगर आप एक किसी कैटेगरी पर काम करते हो तो अच्छा ग्रुप बनता है। ऐसे आजकल मोबाइल फोटोग्राफी में आपको सभी तरीके के फोटोग्राफी करना चाहिए जो भी मोबाइल से हो सके। लेकिन आपको मोबाइल से मैक्रो फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आपके पास Macro lens कि जरूरत हो पड़ सकते हैं अगर आपका बजट एक हजार में है तो फिर आप Apexel Lens & Skyvink lens को खरीद सकते हैं  है नहीं तो बजट के अनुसार कम दाम के लेंस भी खरीद सकते हैं। 

How to make Money with Photography 

मोबाइल फोटोग्राफी के पैसे कमाने की कई प्रकार के तरीके आज के समय में उपलब्ध हो चुके हैं आप अपनी फोटो को अच्छे अच्छे प्लेटफार्म के माध्यम से बेच सकते हैं अगर अपनी कोई फोटो बेचना है तो आप गूगल पर जाइए ऑनलाइन फ़ोटो सेलिंग वेबसाइट के ऊपर देखिए बहुत सारे वेबसाइट आपको मिल जाएगा वहां पर अकाउंट बना करके अपने फोटो को बेच सकते हैं । हम ऐसे ही कुछ वेबसाइट्स के बारे में आपको जल्दी आने वाले नए पोस्ट में बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपने फोटो को भेज सकते हैं 

Instagram Photography अकाउंट से पैसे कैसे कमाएं ? How to earn Money from Instagram photography account?

 इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फोटोग्राफी में पैसे कमाना चाहते हैं बहुत ही आसान तरीके से कमा सकते हैं अगर आपने इंस्टाग्राम पेज बना कर रखा है अगर आपके अच्छे फॉलोअर है और आप कैटेगरी में फोटोग्राफ कैटेगरी सेट किया है तो आपको यह डिसाइड भी करना होगा कि आपका अकाउंट बिजनेस अकाउंट होना चाहिए और आपकी हर फोटो और reel, स्टोरी पर अच्छी रीच होनी चाहिए उसके बाद पैसे कमाने कैसे बताए गए सभी तरीके जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing -   affiliate marketing सबसे से सही तरीके हैं पैसे कमाने के लिए फोटोग्राफी से Related Products ज Mobile, Macro Lens, Selfie Stick,  Tripod को किसी कम्पनी का affiliate marketing Program को ज्वान करके सेल कर सकते हैं। 

Preset Selling -  अपने फोटोग्राफी को अपलोड करने से पहले आप जरूर Editing करते करते होगे अगर आपका फोटोग्राफी Editing अच्छा है तो उसका Light room Preset बनाकर सेल कर सकते हैं। 

Pictures Selling - अपने फोटोग्राफी पिक्चर को आप सेल कर सकते हैं इंटरनेट पर बस आप Photos Sell करने के लिए सर्च करे बेस्ट साइट मिल जाते हैं। वहाँ पर अपना फोटो डाल दे जितना फोटो डाउनलोड होगा उतना कमीशन आपको मिलेगा। 

Sponsorship - अपने इंस्टग्राम  Engagement अगर अच्छा रहेगा और फालोवर्स रहेगे तो आप Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं। 

Conclusion

 इस आर्टिकल में आपने सीखा कि मोबाइल फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए  मोबाइल फोटोग्राफी शुरू करना चाहते हैं तो किस प्रकार से कर सकते हैं उसके लिए क्या क्या जरूरत हो सकती है कि आप मोबाइल से फोटोग्राफी कर सकें इन सब के बारे में कंप्लीट डिस्कस किए हुए हैं  उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप अपने अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी फोटोग्राफी की जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं हमारी टीम आपकी सहायता करेगी।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post