Blogger Post ka Broken Link Aur Plagiarism check Karne ka Naya Tarika , वेबसाइट का ब्रोकन लिंक और Plagiarism कैसे चेक करे
नमस्कार दोस्तों एक और नई पोस्ट में स्वागत है इस पोस्ट में Blogger Post ka Broken Link Aur Plagiarism check Karne ka Naya Tarika और वेबसाइट का ब्रोकन लिंक और Plagiarism कैसे चेक करे इसके बारे में आपको बताने वाला हूं। अभी अपनी वेबसाइट का ब्रोकन लिंक और प्लैटिनम चेक करना चाहते हैं तो इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें इस लेख में मैं आपको इन दोनों प्रकार की जानकारी देने की स्पष्ट कोशिश करूंगा । प्लेगेरिज्म क्या होता है और इसको कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे में तो जानेंगे ही साथ में आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने ब्लॉगर साइट का ब्रोकन लिंक कैसे चेक कर सकते हैं । ब्रोकन लिंक आपकी वेबसाइट में कितना है आप पता कर सकते हैं ब्रोकन लिंक कि आपकी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने में एरर की समस्या दे सकती है । आपके जो भी पोस्ट है आर्टिकल है अगर आप उनका Plagiarism Check नहीं करते है उसको बीना चेक करें अपलोड कर देते हैं पोस्ट कर देते हैं तो वह भी आपको डुप्लीकेट कंटेंट का Google Adsense Approval लेते समय समस्या आ सकते हैं।
मैं इस लेख के माध्यम से आपको ब्रोकन लिंक को कैसे चेक किया जाता है ब्रोकन लिंक क्या होता है इसके बारे में बताने वाला हूं अपना Plagiarism क्या होता है और उसको कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे में भी मैं कंपलीट प्रोसेस आपको सरल भाषा हिंदी में बताने की कोशिश करता हूं अगर आप मेरे रेगुलर पाठक है तो आपको पता होगा कि मैं आपको हिंदी में सही और सटीक जानकारी प्रदान करता हूं जिस प्रकार से आप हर एक पोस्ट को प्यार देते हैं उम्मीद करूंगा इस पोस्ट को भी प्यार देंगे इस पोस्ट को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना है
ब्रोकन लिंक ब्लॉगर में क्या होता है What is Broken Link for blogger?
अगर आपको ब्रोकन लिंक के बारे में नहीं पता है तो मैं आपको ब्रोकन लिंक के बारे में पहले बताता हूं कि ब्रोकन लिंक क्या होता है । जब हमारी वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट को पब्लिक करते हैं या कोई भी ऐसा लिंक देते हैं जिसके माध्यम से यूज़र को उस लिंक पर क्लिक करके अपना जो भी है लिंक जैसा भी है किसी दूसरे वेबसाइट का या तो उसे दूसरे एप्लीकेशन का या तो सोशल मीडिया प्लीकेशन का कुछ भी है उस लिंक पर क्लिक करता है और उस लिंक पर क्लिक करने के बाद उसको कुछ नहीं दिखाई देता है नॉट फाउंड दिखाई देता है तो इसको वेबसाइट के ऊपर ब्रोकन लिंक कहते हैं। एक शब्दों में बोले तो जिस लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमें कोई भी पोस्ट पेज नहीं खुले तो उसे ब्रोकन लिंक कहते हैं
ब्रोकन लिंक को किस प्रकार से चेक किया जाता है? Broken link ko kis prakar se check kiya jata hai?
अपनी वेबसाइट का ब्रोकन लिंक चेक करने के लिए नीचे के बताए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप अपने वेबसाइट के ब्रोकन लिंक को चेक कर पाएंगे।
सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर पर चले जाना है और ब्रोकन लिंक क्लिक करके सर्च करना है।
आपको वेबसाइट पहले या दूसरे नंबर पर देखने को मिलेगी जिसका नाम ब्रोकन लिंक चेकर है उसको देख कर के ओपन करेंगे।
अब आपको अपनी वेबसाइट कानाम डालना होगा कुछ इस प्रकार से जैसे Www और Htps नहीं होना चाहिए।
नाम डालने के बाद नीचे आपको एक कैप्चा कोड देखने को मिलेगा कैप्चा कोड डाल देना है और सबमिट पर क्लिक करेंगे ।
कुछ देर प्रोसेस होगा जितने भी आपके वेबसाइट के ब्रोकन लिंक होगा जो अब एक्सपायर हो चुका है सबमिट पर क्लिक करने के बाद कोई भी पेज ओपन नहीं होता है सब दिखाई देगा ।
उसके बाद अगर आप की वेबसाइट पर कोई भी ब्रोकन लिंक नहीं है तो नीचे आप नो ब्रोकर लिंक का एक विकल्प देखने को मिल जाएगा।
Blogger mein Plagiarism kya hota Hai? ब्लॉगर में Plagiarism क्या होता हैं?
ब्लॉगर पर चाहे वर्डप्रेस पर जब कोई पोस्ट लिखते हैं तो कभी-कभी कोई वर्ड एक दूसरे आर्टिकल से मैच कर जाता है कोई लाइन कभी-कभी एक दूसरे आर्टिकल जो पहले से गूगल में इंडेक्स हो चुके हैं उनसे मैच कर लेता है जबकि ऐसा हमारे वेबसाइट पर नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता है तो हमारी वेबसाइट पर डुप्लीकेट कंटेंट का एरर सकता है अगर किसी दूसरे आर्टिकल से हमारा आर्टिकल मैच कर रहा है इसको बोलते हैं प्लेगेरिज्म और इसी को चेक करना पड़ता है जब भी एक नया पोस्ट लिखते हैं तो उसमें हर बार आपको Plagiarism को चेक करना पड़ता है।
ब्लॉगर साइट का प्लेगिरिज कैसे चेक करे , blogger side ka Plagiarism kaise check Karen ?
प्लेगेरिज्म चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जितने आर्टिकल लिखे हैं आर्टिकल को कॉपी करें अब आपको गूगल क्रोम ब्राउजर पर चले जाना है और free Plagiarism checker कर लिख करके सर्च कर लेना है आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी इस पर आप अपना प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं बहुत सारी वेबसाइट पर एक हजार से ज्यादा के वर्ड है तो आप उनका Plagiarism चेक नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट जहां पर आप 1000 से अधिक वार्ड को भी चेक कर सकते हैं । एक वेबसाइट है जिस पर आप एक हजार से अधिक वर्ड के फ्री में Plagiarism को चेक कर सकते है।
उसके बाद आपकों फ्री Plagiarism वेबसाइट को ओपन करेंगे और उसके बाद साइट पेज को डेक्सटॉप मोड में कन्वर्ट कर लेंगे बाकी जितने भी आपके वर्ड है वह भी काउंट हो जाएंगे और आपको देखने को मिल जाएगा।
उसके बाद आपने जो आर्टिकल दिखाएं उसको पेस्ट करने के एक विकल्प देखने को मिलेगा उसमें आर्टिकल को पेस्ट कर देंगे।
नीचे आपको एक कैप्चा कोड देखने को मिलेगा उस कैप्चा कोड को डालेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे।
अब उस आर्टिकल के अंदर कितना प्लेगेरिज्म है किस वेबसाइट का है सब कुछ आपको देखने को मिलेगा।
Conclusion
इस लेख में आपने सीखा कि किस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट का ब्रोकन लिंक को चेक कर सकते हैं और इसके साथ ही मैंने आपको बताया है कि किस प्रकार से अपने वेबसाइट का Plagiarism भी चेक कर सकते हैं। Blogger का ब्रोकन लिंक क्या होता है Plagiarism क्या होता हैं इसके बारे में भी मैने आपको बताया है उम्मीद करता हूं कि जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप अपने अन्य दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं अगर अपना कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी।