वर्डप्रेस पोस्ट और पेजेस में क्या अंतर है ? 2022
WordPress Post Vs Pages में क्या अंतर है ?
दोस्तों यदि आप हमारी आज की इस पोस्ट पर आए हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि वर्डप्रेस पोस्ट और पेज में क्या अंतर है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुंचे हैं क्योंकि, आज हम आपको वर्डप्रेस पोस्ट वर्सेस पेजेस में क्या अंतर है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे यदि आप अभी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो लास्ट तक मेरी इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।
अधिकतर आपने देखा होगा कि वर्डप्रेस वेगनर जब पहली बार अपने ब्लॉग पर पहला आर्टिकल लिखने के लिए अपना वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन करते हैं तो उन्हें डैशबोर्ड में कंटेंट लिखने के लिए दो ऑप्शन दिए जाते हैं पोस्ट एंड पेजेस ।
तो इन्हीं दो कंटेंट टाइप होने की वजह से अधिकतर वैगनर कन्फ्यूजन में आ जाते हैं कि किस ऑप्शन का यूज करके हम आर्टिकल लिखें और इन दोनों में क्या अंतर है और कब पोस्ट का ऑप्शन और कब पेज का ऑप्शन इस्तेमाल करें।
वर्डप्रेस पोस्ट वर्सेस पेजेस में क्या अंतर है ?
वर्डप्रेस डैशबोर्ड में पोस्ट्स एंड पेजेस ऑप्शन एक जैसे ही दिखाई देते हैं और इन को ओपन करने के लिए जो भी एडिटर व्यू एंड यूज़ होता है वह भी बिलकुल एक जैसा होता है और तो इनका आउटपुट भी लोग लगभग एक समान दिखाई देता है और यही कारण है कि वैगनर कन्फ्यूजन में आ जाते हैं और इन दोनों की क्या आवश्यकता है।
दोस्तों यदि आप हमारी आज की इस पोस्ट को यह जानने के लिए पढ़ रहे हैं कि वर्डप्रेस पोस्ट वर्सेस पर जिस में क्या अंतर होता है तो आज आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने वाले हैं इसलिए मेरी इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहना है आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको इस विषय से संबंधित विस्तार से जानकारी देने वाली हूं।
• पेज का क्या अर्थ होता है ?
पेज का मतलब पृष्ठ होता है जिसका इस्तेमाल वर्डप्रेस वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है।
• पोस्ट का क्या अर्थ होता है ?
पोस्ट का अर्थ चिट्ठी होता है और इसका इस्तेमाल वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए किया जाता है।
वर्डप्रेस पोस्ट और पेज में क्या अंतर है ?
किसी भी वर्डप्रेस यूजर को वर्डप्रेस ब्लॉग पर नया कंटेंट क्रिएटर करने के लिए सबसे पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि पोस्ट्स एंड पेजेस में क्या अंतर होता है जिससे कि आप कंफ्यूजन में ना पड़ें और अपना न्यू कंटेंट बना ले और किस भी पोस्ट्स एंड पेजेस के बारे में अच्छी तरह से समझ सके।
यदि हम आप को संक्षिप्त में समझाएं तो वर्डप्रेस पोस्ट एंड पेज में यह अंतर पाया जाता है कि यदि आप इन दोनों की मध्य अंतर को समझना चाहते हैं तो नीचे में आपको जो भी वर्डप्रेस पोस्ट और वर्डप्रेस पेज के बारे में पॉइंट बता रही हूं इन्हें ध्यान से पढ़ना है तब आप जान जाएंगे कि वर्डप्रेस पोस्ट सौर वर्डप्रेस पेज इस में क्या अंतर है।
वर्डप्रेस पोस्ट क्या है ?
जिस समय वर्डप्रेस को लांच किया गया था तब से केवल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाता है जिसका इस्तेमाल केवल ब्लॉग्स पर डायनेमिक कंटेंट पब्लिश करने के लिए किया जाता है डायनेमिक कंटेंट पब्लिश करने के लिए पोस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
पोस्ट कंटेंट को डायनेमिक कंटेंट इसीलिए कहा जाता है क्योंकि पोस्ट में मौजूद कंटेंट को हम समय के अनुसार बदल सकते हैं जिससे कि पोस्ट में हमारे द्वारा जो भी जानकारी प्रदान की गई है वह अपडेट रहें।
वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट ऑप्शन को हम इस प्रकार से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं कि जब जब कोई भी यूजर नई पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेगा तो वह पोस्ट ब्लॉग पर डिसेंडिंग डेट ऑर्डर में अपने आप दिखाई देने लगेगी यानी जब कोई यूजर उस ब्लॉग पर विजिट करेगा तो उस ब्लॉग सबसे पहले लेटेस्ट पोस्ट दिखाई जाएगी।
वर्डप्रेस पोस्ट और पेज में क्या अंतर है ?
ऐसा कोई भी कंटेंट हो जो कि आप उसे कंटीन्यू पब्लिश करते रहते हैं तो उसके लिए आप पोस्ट का यूज कर सकते हैं और इसके लिए कई सारी वजह हो सकती हैं जैसे कि यह रिवर्स क्रोनोलॉजिकल आर्डर यानी लेटेस्ट पोस्ट टॉप पर दिखाई जाती है दूसरा कि आप पोस्ट को कैटेगरी और टैक्स में भी ग्रुप कर सकते हैं जिससे कि यूजर उन्हें बड़ी आसानी से सर्च कर सकें।
वर्डप्रेस पेज क्या है ?
जिस प्रकार ब्लॉग पर लेटेस्ट और डायनेमिक कंटेंट को पब्लिश करने के लिए पोस्ट का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार ब्लॉग पर कुछ भी स्टेटिक कंटेंट यानी ऐसा कंटेंट जो कि शायद कभी अपडेट करते हो तो उसके लिए आपको वर्डप्रेस पेज ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।
अधिकतर वेबसाइट के मालिक अपनी वेबसाइट पर आउट अस, कांटेक्ट, टर्म ऑफ यूज पेज होते हैं और उनका कंटेंट शायद ही आप चेंज कर सकते हो वर्डप्रेस पेज पोस्ट से बिल्कुल अलग इसीलिए होते हैं क्योंकि इनका कंटेंट टाइमलेस होता है यानी पोस्ट कंटेंट को कुछ समय बाद यूजलेस हो जाते है लेकिन पेज कंटेंट हमेशा के लिए फ्रेश रहते हैं।
वर्डप्रेस पेज और पोस्ट में क्या अंतर होता है ?
इसके अतिरिक्त आप वर्डप्रेस पेज इस लेटेस्ट कंटेंट लिस्ट नहीं होते हैं और ना ही आप उन्हें कैटेगरी टैक्स में ग्रुप कर सकते हो इनको हम केवल अपने मैन्युबार में फूटर एरिया में एज ए लिंक ऐड कर सकते हैं।
पोस्ट का इस्तेमाल डायनेमिक कंटेंट पब्लिश करने के लिए करते हैं और भेज इसका स्टैटिक कंटेंट पब्लिश के लिए करते हैं।
पोस्ट को कैटेगरी एंड टैक्स में ग्रुप कर सकते हो लेकिन पेज को ग्रुप में नहीं कर सकते हैं पोस्ट new to old आर्डर में दिखाई देती है और पेज को मैं न्यू और फूटर में एज लिंक ऐड किया जा सकता है।
किसी भी ओल्ड पोस्ट में आप स्टिकी करके टॉप पर दिखा सकते हो लेकिन पेज को स्टिकी नहीं किया जा सकता है
News articles, reviews, stories यह पोस्ट उदाहरण के लिए और About me, contact, terms of use है और यह पेज उदाहरण है।
Read Also – bgmi-me-headshot-kaise-mare
निष्कर्ष
आशा करती हूं कि अब आपको पता चल गया होगा कि वर्डप्रेस पोस्ट और पेजेस क्या है? और वर्डप्रेस ट्यूटोरियल मेरी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी यहां पर मैंने आपको वर्डप्रेस पेजेस और पोस्ट में क्या अंतर है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है यदि आपको पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और आपको मेरी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछना हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछिए।