WhatsApp ka multiple device feature Kya Hai

व्हाट्सएप यूजर का इंतजार जल्द ही खत्म होगा व्हाट्सएप लॉन्च करेगा व्हाट्सएप का मल्टीपल डिवाइस फीचर्स 

WhatsApp ka multiple device feature Kya Hai

व्हाट्सएप का मल्टीपल डिवाइस फीचर क्या है ?

काफी अरसे से जो व्हाट्सएप यूजर उस समय का इंतजार कर रहे थे आखिरकार, उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि एक नई सूचना के तहत व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर का एंड्राइड डेस्कटॉप और आईओएस वर्जन टेस्टिंग ने अपनी फाइनल स्टेज पर यह इंफॉर्मेशन लोगों के साथ शेयर की है कि जल्द ही यह फीचर लॉन्च होने वाला है और व्हाट्सएप यूजर के लिए यह काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर

दोस्तों हाल ही में सुनी गई एक सूचना के अनुसार व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर Multiple Devices Feature के कई सारे पहलुओं को अभी तक पूरी तरह से रेडी नहीं किया गया है जैसे चैट हिस्ट्री सिंक होने और मल्टी पर डिवाइस पर म्यूटिंग चैट आदि इसके अलावा व्हाट्सएप के द्वारा यह कहा गया है कि मॉडर्न यूआई को डेस्कटॉप क्लाइंट (Dekstop Client) के रूप में पेश करने की एक योजना बनाई गई है जिसमें लोगों को यह दिखाया जाएगा कि आपके डिवाइस की चैट हिस्ट्री (Chat History) कैसे माइग्रेट की गई है और यह प्रोसेस एंड टू एंड (End-to-End) इंक्रिप्टेड है।

WABetainfo के द्वारा कहना है कि ट्रैकर से व्हाट्सएप बीटा वर्जन में सब कुछ अच्छी तरह से खोजबीन करने के बाद इस नए फीचर को तलाश करके निकाला है यदि आप व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर Multiple Devices Feature की लेटेस्ट अपडेट Latest Updates सूचना प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट https://wabetainfo.com पर जाकर इन सभी विषयों के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हो।

व्हाट्सएप का मल्टी पर डिवाइस फीचर क्या है ?

एक सूचना के अनुसार यह सिद्ध हो रहा है कि व्हाट्सएप का यह नया फीचर व्हाट्सएप यूजर के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर से यूजर अब अपने एक अकाउंट को एक समय के लिए चार अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक को भी यूज किया जा सकता है।

व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर्स के लाभ क्या है ?

जब व्हाट्सएप का यह नया फीचर मल्टीपल डिवाइस को लांच किया जाएगा तो उसके बाद आपको अपने मुख्य मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन की बिल्कुल ही जरूरत नहीं पड़ेगी यानी कि आप जिस मोबाइल में व्हाट्सएप क्रिएट किया हुआ है या किसी वजह से उसमें डाटा पैक खत्म हो गया है या फिर आप अपने मोबाइल को घर पर भूल कर किसी स्थान पर चले गए हैं तो ऐसी कंडीशन में आप मैसेज सेंड या रिसीव करना चाहते हैं तो आपको काफी ज्यादा टेंशन हो जाती है।

परंतु इस फीचर के आने के बाद आपको इस प्रकार की टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि व्हाट्सएप ओके नई अपडेट के कारणवश आप कोई भी डिवाइस में अपना अकाउंट चालू करके मैसेज भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। 

उदाहरण मान लीजिए कि आप अपने व्हाट्सएप को डेस्कटॉप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp multiple device feature ka istemal kaise karen

हालांकि व्हाट्सएप पर कई उपकरण की ऑप्शन के बारे में कुछ विशेषताएं दी गई है जो कि अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है WABetainfo की सूचना के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग एप (Instant messaging App) का बहुप्रतीक्षित आईओएस और मल्टी पर डिवाइस फीचर (Multi Device feature) एंड्राइड डेस्कटॉप (Android Dekstop) वर्जन के लिए टेस्टिंग की फाइनल स्टेज पर है।

नई नई खबरों के अनुसार पब्लिकेशन ने फीचर्स के इंटरनेट की जानकारी दी गई है तथा पुरानी सूचना के अनुसार यह कहा गया है कि भले ही व्हाट्सएप मल्टी पर डिवाइस फीचर्स (WhatsApp Multiple Devices Feature) को अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया है लेकिन चैटिंग करने की क्षमता (the ability to sync chat), म्यूटिंग चैट ( muting chats) जैसे अन्य फीचर्स बीटा टेस्ट को जल्द ही व्हाट्सएप यूजर के लिए पेश किया जाएगा।

लास्ट सूचना के अनुसार, WABetainfo यह दावा किया था कि व्हाट्सएप को नई डिवाइस रिपोर्ट प्रक्रिया को स्टार्ट करने के लिए वाईफाई (Wi-fi) कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी और एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा शेयर करने में पूरी तरह से सक्षम होगा डाटा शेयर करने के बाद प्राथमिक डिवाइस पर वाईफाई इंटरनेट की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह एक बड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि वर्तमान समय में व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Wab) का इस्तेमाल जारी रखने के लिए प्राथमिक मोबाइल डिवाइस पर एक सखी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

यदि आप टॉगल को सक्षम करते हैं तो आप सभी लिंक की गई डिवाइस को आपके मोबाइल फोन के साथ कनेक्ट करने के लिए काम में पूरी तरह से सफल होंगे फिलहाल हाली के लिए यह सुविधा व्हाट्सएप यूजर के लिए विकसित की जा रही है लेकिन कुछ सुविधाएं अभी तक मौजूद नहीं की जा सकती है इसीलिए आप किसी भी समय अपने व्हाट्सएप अकाउंट को अनियंत्रित करने का फैसला स्वयं ले सकते हैं

व्हाट्सएप वेब की फीचर्स में सिस्टम लाने की योजना WhatsApp Web Features Me System Lane Ki Planning

कंपनी के द्वारा व्हाट्सएप के वेब वर्जन के लिए कई सारे नए नए फीचर्स लाने की प्लानिंग कर रही है जिनमें से फिंगर प्रिंट लॉक ऑडियो वीडियो कॉलिंग सिस्टम नए-नए अटैचमेंट आई कल और नई लोडिंग स्क्रीन जैसे नए नए फीचर्स को इसके अंदर शामिल किया है तो आप भी इन सभी का बेसब्री से लांच होने का इंतजार कर सकते हो।

तो दोस्तों इसी प्रकार व्हाट्सएप से संबंधित नई नई अपडेट पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट को लाइक करें तथा और भी व्यक्ति इस प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं तो उनके साथ मेरी इस पोस्ट को शेयर करना।

Read Also – Wynk-Music-Se-Free-Caller-Tune-Kaise-Lagaye

निष्कर्ष (Final word)

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के द्वारा मैंने बताया है कि फ्यूचर में आप व्हाट्सएप मल्टीपल डिवाइस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो और यह फीचर व्हाट्सएप यूजर के लिए जल्द ही लांच किया जाएगा और आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में इसका उपयोग कर पाओगे। यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post