Godaddy Domain Ko Dusre GoDaddy Account Me Transfer Kaise r

गोडैडी डोमेन को दूसरे गोडैडी अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें 2022 

Godaddy Domain Ko Dusre GoDaddy Account Me Transfer Kaise r

Godaddy Domain Ko Dusre GoDaddy Account Me Transfer Kaise Kare? 

नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट की आज की बिल्कुल नई और फ्रेश पोस्ट गोडैडी अकाउंट के डोमेन को दूसरे गोडैडी अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें 2022 में। यदि आप भी एक ब्लॉगर हो और आप का गोडैडी पर अकाउंट है तथा आपने गोडैडी पर डोमेन खरीद कर रखे हुए हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और हेल्पफुल होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल के साथ स्टार्ट टू एंड तक बने रहिए।

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा जब भी कोई फेस्टिवल होता है जैसे कि होली दिवाली या फिर कोई और त्योहार उस टाइम पर गोडैडी अपनी तरफ से बहुत सारे ऑफर निकलता है जिसमें हमें डोमिन बहुत ही ज्यादा चीप प्राइस में मिलता है। लेकिन वहां पर एक शर्त होती है कि आपको जो डोमेन बिल्कुल कम प्राइस में मिलेगा वह आपको नए अकाउंट से खरीदोगे तभी मिलेगा पुराने अकाउंट से बाई करने जाओगे तो आपको नार्मल प्राइस ही देनी पड़ेगी। वहीं पर गोडैडी का नया प्रोमो कोड काम करेगा नए अकाउंट पर। 

दोस्तों जब आप अपना नया गोडैडी अकाउंट क्रिएट करने के बाद चीप प्राइस में डोमिन को बाइ कर लेते हो उसके बाद आपके पास दो दो गो डैडी अकाउंट हो जाते हैं एक नया वाला और एक जो आपके पास पहले से था। ऐसी स्थिति में प्रॉब्लम यह आती है कि आपको दोनों डोमेन को मैनेज करने के लिए बार बार अलग-अलग अकाउंट में लॉगिन होना पड़ता है और कभी-कभी आप किसी अकाउंट का पासवर्ड और ईमेल आईडी भी भूल जाते हो तो आपको बड़ी प्रॉब्लम होती है इसी प्रॉब्लम का सलूशन हम आपके लिए लेकर आए हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने सभी को डैडी अकाउंट के डोमेन को अपने मेन गोडैडी अकाउंट में किस तरीके से ट्रांसफर कर सकते हो और एक ही अकाउंट से आप अपने सारे डोमेन को कंट्रोल और मैनेज कर पाओगे। यह करने के बाद आपको अलग-अलग गोडैडी अकाउंट में बार-बार लॉगइन करना नहीं पड़ेगा और आपको ज्यादा गोडैडी अकाउंट रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए दोस्तों जानते हैं गोडैडी अकाउंट से दूसरे गोडैडी अकाउंट में डोमेन ट्रांसफर कैसे करें।

godaddy domain ko dusre godaddy account mein transfer kaise karen 

1) सबसे पहले आपको गो डैडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है और अपना यूजरनेम एंड पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन कर लेना है।

2) लोगिन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल का आइटम देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

3) इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको वहां पर दिए गए माय प्रोडक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4) अब आपके सामने सारे डोमेन आज आएंगे जो आपके गोडैडी अकाउंट में होंगे आप जिस भी डोमेन को ट्रांसफर करना चाहते हो उसके सामने दिए गए मैंनेज वाले बटन पर क्लिक करना है। 

5) इसके बाद आपको नीचे स्लाइड करना है और आपको वहां पर दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे डोमेन ट्रांसफर टू अनदर गोडैडी अकाउंट एंड डोमेन ट्रांसफर अवे फ्रॉम गोडैडी। आपको डोमेन ट्रांसफर टो अनदर गोडैडी अकाउंट पर क्लिक करना है। 

6) इतनी प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद अब आपके सामने एक मैन स्टेप आ जाता है अब आप से यहां पर उस अकाउंट की डिटेल मांगी जाएगी जिसमें आप इस गोडैडी डोमेन को ट्रांसफर करना चाहते हो। आपको यहां पर सबसे पहले दिए गए दो ऑप्शन में उस दूसरे गोडैडी अकाउंट की ईमेल आईडी डाल देनी है जिसमें डोमेन ट्रांसफर करना चाहते हो।

7) यहीं पर आपसे कस्टमर नंबर भी मांगा जाता है दूसरे गोडैडी अकाउंट का आप चाहो तो डाल सकते हो नहीं तो कोई जरूरत नहीं है उसके बाद नीचे कॉपी नेम एंड एड्रेस वाले बॉक्स पर क्लिक करें और ट्रांसफर डोमेन वाले बटन पर क्लिक कर दें। 

8) इतना करने के बाद दोस्तों आपका इस कोटडी अकाउंट की प्रोसेस कंप्लीट हो जाती है और अब आपको जो दूसरी गोडैडी अकाउंट की जीमेल आईडी है उसमें जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करना है। यानी जो आपने अभी डोमेन ट्रांसफर करने के लिए ईमेल आईडी डाली उसी जीमेल को ओपन करना है।

9) आपको इस जीमेल आईडी पर गो डैडी की तरफ से एक डोमिन ट्रांसफर का मेल आया होगा उस मेल को आप को ओपन कर लेना है।

10) आपको इस मेल में नीचे एक्सेप्ट ट्रांसफर का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है और अपने मैन गोडैडी अकाउंट को ओपन कर लेना है और द्वारा से एक्सेप्ट ट्रांसफर पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका डोमेन सक्सेसफुली आपके इस दूसरे गोडैडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

Note : दोस्तों जब भी आप अपना गोडैडी अकाउंट से दूसरे को डैडी अकाउंट मैन टू मैन ट्रांसफर करें तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप उसमें एड्रेस और बाकी चीज चेंज ना करें उन्हें सेम टू सेम ही रखें अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से वेआपका डोमेन ट्रांसफर पेंडिंग में जा सकता है और उसको एक से 2 दिन लग सकता है। अगर आप एड्रेस और नेम चेंज नहीं करोगे तो आपका तुरंत ही डोमेन ट्रांसफर हो जाएगा।

👉 earn-money-online-from-mobile-phone

निष्कर्ष : 

आज की हमारी वेबसाइट की पोस्ट में हमने आपको बताया कि गोडैडी डोमेन को दूसरे गोडैडी अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें 2022 में यह सारी जानकारी विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप हिंदी में आपको दी। हम आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और अपने सभी ब्लॉगर दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको कोई और समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपको जल्द से जल्द हेल्प करने की कोशिश करेंगे धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post