Free Fire Max Vs Free Fire Me Kya Antar Hai

फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर में क्या अंतर है ?Differents in Hindi 2022

Free Fire Max Vs Free Fire Me Kya Antar Hai

फ्री फायर मैक्स वर्सेस फ्री फायर

नमस्कार दोस्तों आज हम जिस विषय पर बात करने वाले हैं उसके बारे में आप सभी जरुर जानते होंगे तो दोस्तों आज हम बात करेंगे फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के बारे में जैसा कि आप सभी जानते हैं फ्री फायर कई सालों से हमारे देश में धूम मचा रहा है उसी के चलते कुछ महीने पहले फ्री फायर मैक्स ट्रेंड में आ गया। 

कई सारे लोगों के मन में अभी भी यह अवधारणा बनी हुई है कि फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर दोनों एक ही गेम है तो आज हम आपको इसी confusion को दूर करने वाले हैं और आपको बताएंगे कि फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर दोनों के मध्य क्या अंतर है।

इसके अतिरिक्त मैं आपको यह भी बताऊंगी कि फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर गेम के मध्य कौन-कौन सी विशेषताएं हैं और यह भी बताऊंगी कि इनमें से आप के लिए कौन सा गेम बेस्ट रहेगा तो चलिए समय को बिना गवाएं हुए अपने टॉपिक की ओर बढ़ते है और आपको बताएंगे फ्री फायर वर्सेस फ्री फायर मैक्स में क्या फर्क है ?

फ्री फायर मैक्स रिक्वायरमेंट्स

तो दोस्तों यदि आप फ्री फायर गेम का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड Mobile Phone OS 4.1+ या IOS 11.0 + का होना बहुत ही जरूरी है और आपकी मोबाइल फोन की रैम कम से कम 2 जीबी की होनी चाहिए।

फ्री फायर मैक्स वर्सेस फ्री फायर में क्या अंतर है ?

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के मध्य ऐसी कौन कौन सी विभिन्नता है यानी फ्री फायर मैक्स के अंदर ऐसी कौन कौन सी खासियत है जो कि फ्री फायर के अंदर नहीं है।

1) Graphics ( फ्री फायर मैक्स वर्सेस फ्री फायर)

दोस्तों जब भी आप फ्री फायर मैक्स में बैटल रॉयल गेम खेलते हैं तो आपको काफी ज्यादा शानदार और मजेदार ग्राफिक्स का अनुभव करते होंगे।

एग्जांपल के लिए कभी-कभी हम जो भी गेम खेलते हैं तो कोई भी व्यक्ति हमारे सामने या फिर पीछे छिपा हुआ रहता है और जब तक हम ध्यान से देख या समझ नहीं पाते हैं तो इस प्रकार की समस्या है आपको फ्री फायर मैक्स के अंदर नहीं होगी।

2) Animation

यदि आप फ्री फायर मैक्स गेम को खेलेंगे तो गेमप्ले के दौरान आपको कुछ एनिमेशन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे कि जब आप वेपन्स को रीलोड करते हैं तो वहां पर आपको एनीमेशन मैं काफी ज्यादा चेंजेस मिलेंगे।

 3) Movement

दोस्तों फ्री फायर मैक्स के अंदर आपको यह विभिन्नता जरूर देखने को मिलेगी यानी जब आपने मूवमेंट करेंगे तो सारे कैरेक्टर के द्वारा भागने का तरीका बिल्कुल अलग देखने को मिलेगा।

4) Sound ( फ्री फायर मैप्स वर्सेस फ्री फायर डिफरेंस)

दोस्तों फ्री फायर मैक्स में आपको साउंड की बात की जाए तो आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है उदाहरण के लिए इसमें Weapons का Firing Sound Change रहेगा तो इसमें आपको सेटिंग का ऑप्शन मिल जाता है तो आप साउंड में भी बदलाव कर सकते हैं यदि आपको इसकी साउंड पसंद नहीं आती है तो आप इसे चेंज कर सकते हैं।

5) Sensitivity (Free Fire MAX VS Free Fire)

Free fire Max के अंदर आपको सेंसटिविटी काफी ज्यादा बेहतर मिल सकती है जिसकी सहायता से आप को बड़ी आसानी से ड्रैग हेडशॉट भी मार सकते हैं इसके अतिरिक्त जब भी आप अपने कैरेक्टर को इधर-उधर भगाना चाहेंगे तो आप बड़ी ही तेजी से और आराम से अपने कैरेक्टर को 360-degree से घुमा सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के मध्य क्या अंतर है और इनमें से कौन सा बेहतर है।

जैसा कि दोस्तों ऊपर 5 पॉइंट के द्वारा हम आपको बता चुके हैं कि फ्री फायर मैक्स में सेंसटिविटी काफी ज्यादा होती है इसीलिए कुछ लोग इसमें अच्छा गेम प्ले नहीं कर पाते हैं और उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि फ्री फायर मैक्स को गलत बताते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

बस आपको फ्री फायर मैक्स को अच्छी तरह से खेलने के लिए प्रैक्टिस करनी पड़ेगी जब आप रोजाना चार से पांच दिन कम से कम एक घंटा ट्रेनिंग करेंगे तो आप बहुत जल्द ही फ्री फायर मैक्स को अच्छी तरह से खेलना सीखे जाएंगे और हेडशॉट भी अच्छी तरह से लगाना सीख जाएंगे और आप अपने ड्रैग करने की स्पीड को कम कर दें।

Read Also – stok-broker-kya-hota-hai

निष्कर्ष

So friends, आज की इस पोस्ट में मैंने आपको जानकारी दी है कि फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के मध्य क्या अंतर है यदि आपने अच्छी तरह से मेरी इस पोस्ट को पढ़ा होगा तो आपकी समझ में पूरी तरह से आ गया होगा क्योंकि यहां पर मैंने आपको ऐसे 5 पॉइंट बताइए जिन से आप यह पता लगा सकते हैं कि इन दोनों के मध्य कौन कौन सी विभिन्नता बताई हमें देखने को मिल जाती है।

फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के बीच क्या अंतर है ? आज हमने आपको इस विषय से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह अच्छी लगती है कैसी अपने दोस्तों के साथ और बाकी लोगों के साथ बड़े चाव से शेयर करना। ताकि उन लोगों को भी पता चल जाए कि इन दोनों के बीच कौन कौन सी विभिन्नता पाई जाती है।

फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के मध्य कौन-कौन सी भिन्नता पाई जाती हैं यदि आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी परेशानी आती है या फिर कोई भी स्टेप्स समझ में नहीं आ रहा हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेगी आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद.....

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post