Dish TV Me New Chennal Add Kaise Kare

डिश टीवी में नया चैनल कैसे ऐड करें ? 2022

Dish TV Me New Chennal Add Kaise Kare

डिश टीवी में न्यू चैनल ऐड कैसे करें ?

हमारे भारत के अंदर सर्वश्रेष्ठ डिश टीवी कनेक्शन सर्विसेज कंज्यूमर्स में से एक डिश टीवी जिसके द्वारा अपने कस्टमर को डिजिटल टीवी पैकेज का एक सबसे बड़ा श्रंखला प्रदान किया जाता है। कस्टंबर अपने डिश टीवी में चैनल को मोबाइल फोन इंटरनेट कनेक्शन के जरिए बड़ी आसानी से वहां से हटा सकते हैं, या फिर ऐड कर सकते हैं यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है जो जानना चाहते हैं, कि हम अपने डिश टीवी में नया चैनल ऐड कैसे कर सकते हैं। तो जानने के लिए मेरी इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।

तो दोस्तों इसके लिए हम यहां पर आपको कुछ आसान से स्टेप बता रहे हैं उन्हें फॉलो करके आप अपनी डिश टीवी के अंदर कोई भी नया चैनल ऐड कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते हैं और स्टेप बाय स्टेप जानने का प्रयास करते हैं।

 दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रही हूं इसके माध्यम से वापस अपने डिश टीवी में नया चैनल एडिट कर सकते हैं, यदि आप डिश टीवी का इस्तेमाल करते हो तो ऐसी कंडीशन में हमारी याद है, कि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है। लेकिन यदि आपने किसी पैक का रिचार्ज करवाया है तो आपको उस पर उस में डिस्कवरी चैनल नहीं मिलता है। तो आज की इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अलग से न्यूज़ चैनल ऐड कर पाएंगे।

डिश टीवी में नया चैनल ऐड कैसे करें ? (How yo add New Channel in Dish tv)

दोस्तों ऐसी स्थिति में यदि आप डिश टीवी यूज करते हैं और उसके अंदर नया चैनल जोड़ने के बारे में किसी ऐसी जानकारी की तलाश में है। जिसे फॉलो करके आप बिना किसी प्रॉब्लम के अपने डिश टीवी के अंदर नया चैनल जोड़ सके। तो हमारे द्वारा दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप पुराने वाले पैक में ही अपना नया चैनल ऐड कर सकते हैं।

डिश टीवी में नया चैनल कैसे ?

Step 1 : तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं My Dish tv Application 

Step 2 : माय डिश टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद में सबसे पहले आपको उसे अपने मोबाइल फोन के अंदर ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसके अंदर लॉगइन करना है।

Step 3 : लॉग इन करने के बाद आपके डाली गई मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा फिर आपको वहां पर डिश टीवी पर एक्टिव प्लान की डिटेल्स दिखाई दे रही होंगी।

Step 4 : नीचे की साइड में आपको फूटर एरिया का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आंखों को चार ऑप्शन और देखने को मिलेंगे दायिनी साइड में आप को सबसे नीचे कॉर्नर में आपको एडिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 5 : यहां पर आपको Build Your pack ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। जिसमें आपको चैनल ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद आपको चैनल ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 6 : चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको सभी चैनल की लिस्ट दिखाई दी जाएगी। अब आप जिस चैनल को ऐड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

Step 7 : चैनल सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे एक स्पेंड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको उस पर भी क्लिक करना है। जहां आपको चैनल की डिटेल्स और चार्ज के बारे में जानकारी मिलेगी।

Step 8 : आगे आपको प्रोसीड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है प्रोसीड होने के बाद आपको कितनी पेमेंट करनी है उसके बारे में बताया जाएगा। फिर आपको सम्मिट पर क्लिक करना फिर चैनल की पेमेंट कर देनी है।

Step 9 : इसके बाद वह चैनल आपकी डिश टीवी पर दो या 3 मिनट के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा।

दोस्तों आप इस प्रोसेस को ऑनलाइन तरीके से भी कर सकती है आप बिना माय डिश टीवी एप्लीकेशन डाउनलोड किए हुए कोई भी नया चैनल ऐड कर सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरे वाले तरीके को फॉलो करना होगा। जिसमें आपको बताया कि ऑनलाइन माय डिश टीवी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डिश टीवी के अंदर नया चैनल कैसे ऐड कर सकते हैं।

वेबसाइट से नया चैनल ऐड कैसे करें ?

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर कोई भी क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और www.dishtv.in वेबसाइट पर जाना है।

• लॉग इन करने के बाद वहां पर आपको खूब पैक एंड चैनल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो उनमें से आपको ऐड ऑन पैक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

• अब आप जिस चैनल को ऐड करना चाहते हैं उनको सिलेक्ट कर सकती हैं और नई चैनल 2 या 3 मिनट के अंदर एक्टिवेट हो जाएंगे हालांकि आपको अपने अगले बिलिंग चक्र तक बिल नहीं दिया जाएगा।

एसएमएस के द्वारा नया चैनल ऐड कैसे करें ?

दिल से यदि आप चाहें तो एसएमएस के माध्यम से भी माय डिश टीवी के अंदर नया चैनल ऐड कर सकते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना है।

SMS: अपने Dish tv Register Mobile number से DISHTV GET <Channel No.> 57575 पर एक मैसेज भेजना है।

आप डिश टीवी कस्टमर केयर सर्विस को 888-686-2388 इस नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

bgmi-me-rename-card-kaise-le

इस पोस्ट में क्या सीखा

तो दोस्तों इस प्रकार आप एक्टिव डिश टीवी पैक में नया चैनल ऐड कर सकते हैं आशा करती हूं आप को हमारी इस जानकारी को पढ़ने के बाद पूरी तरह समझ में आ गया होगा क्योंकि, आज मैंने आपको एक नहीं तीन-तीन तरीके बताए हैं। माय डिश टीवी के अंदर नया चैनल ऐड करने के लिए तो हमारी इस पोस्ट को लाइक करें तथा कमेंट और अपने दोस्तों और प्यारे-प्यारे सगे संबंधियों के साथ इसे शेयर करें।

लेकिन फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल उठ रहा हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके हर एक सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post