Telegram DP Kaise Hataye?

  • Telegram DP कैसे हटाएं ? जानिए बेहद सरल तरीका Step By Stap

Telegram डीपी को रिमूव कैसे करें : नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक टेलीग्राम यूजर है तो आप हमारी आज की जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल साबित होने वाली है कि आज हम आपको बताने वाले हैं टेलीग्राम से डीपी कैसे हटाए ? यदि आप से जल्दबाजी में कोई ऐसी डीपी सेट हो गई है जो आपको पसंद नहीं है और आप उसे उठाना चाहते हैं लेकिन आप से वह हट नहीं रही है तो ऐसी स्थिति में आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आपके लिए लेकर आई हूं टेलीग्राम डीपी कैसे हटाए ?

दोस्तों यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है जो टेलीग्राम एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं तो आप ही अच्छी तरह से जानते होंगे कि व्हाट्सएप के आने के बाद भी एक ऐसा एप्लीकेशन हमारे बीच में आ गया है जिसने व्हाट्सएप के अतिरिक्त इस एप्लीकेशन के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है और यह व्हाट्सएप की तरह मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रहा है और इसने व्हाट्सएप की तरह अपनी एक नई पहचान बना ली है।

इस एप्लीकेशन के अंदर हमें एक से एक शानदार फीचर देखने को मिल जाता है जो कि लोगों को आकर्षित करता है तो यदि आप चाहे तो किसी भी कार्य के लिए टेलीग्राम एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं। परंतु दोस्तों यदि आप डीपी नहीं उठा पा रहे हैं तो सबसे पहले यह समझ लेते हैं।

 • टेलीग्राम डीपी फीचर क्या है यह है अन्य एप्लीकेशन से अलग कैसे है ?

दोस्तों इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपनी प्रोफाइल के साथ दो या दो से अधिक डीपी बड़ी आसानी से सेट कर सकते हैं। यानी अगर आपने पहले से ही कोई एक डीपी लगा कर रखी है फिर उसके बाद आप उसी पर दूसरी डीपी लगा देते हैं तो अन्य टेलीग्राम यूजर को भी आप की दूसरी डीपी भी दिखाई देगी। यही टेलीग्राम की सबसे बड़ी खासियत है कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे एप्लीकेशन से बिल्कुल different बनाती है।

लेकिन मुद्दे की बात यह है कि यदि आपने गलती से कोई डीपी लगा दी है और आप उसे उठाना चाहते हैं और उसके स्थान पर अपनी कोई भी फेवरेट फोटो सेट करना चाहते हैं लेकिन आप से उठ नहीं रही है तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

 • टेलीग्राम डीपी कैसे हटाए ? स्टेप बाय स्टेप

�Step 1

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर टेलीग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है।

�Step 2

ओपन करती है आपके टेलीग्राम एप्लीकेशन में कई सारे लोगों की चेट लिस्ट आ जाएगी और आपको ऊपर की साइड मैन्यू ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो सिंपल सा आपको कुछ को ज्यादा कुछ नहीं करना है उस पर क्लिक कर देना है।

�Step 3

अब आपको वहां पर आपकी प्रोफाइल दिखाई दे रही होगी तो आपको उसको फल आइकन पर क्लिक कर देना है और जो आपने फोटो सेट की है वह भी वहां पर दिखाई दे रही होगी।

�Step 4

जैसे ही आप उसे डीपी पर क्लिक करते हैं तो आपका व फोटो बडे साइज में दिखने लगेगा।

�Step 5

इसके अतिरिक्त आपकी और भी कई सारी फोटोस आ जाएंगे जो आपने पहले डीपी पर सेट की थी।

�Step 6

आप जिस फोटो को डिलीट करना चाहते हैं उस फोटो पर क्लिक कर देना है फिर आपको ऊपर की साइड में थी डॉट दिखाई दे रहे होंगे वहां पर आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे सिलेक्ट कर लेना है।

�Step 7

अपनी रजामंदी प्रकट करने के लिए आप वह लास्ट में डिलीट बटन पर एक बार फिर से क्लिक कर देना है।

बस दोस्तों इतना करते ही आपने जो बेकार डीपी अपने टेलीग्राम एप्लीकेशन पर सेंड की थी उठ जाएगी तो दोस्तों देखा कितना आसान था टेलीग्राम सीडीपी डिलीट करना यदि आप चाहें तो हमारे द्वारा बताए इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से टेलीग्राम से डीपी हटा सकते हैं।

 • टेलीग्राम में नई डीपी कैसे सेट करें ?

दोस्त मेरे ख्याल से आप इतना तो जानते ही होंगे कि टेलीग्राम पर नई डीपी कैसे सेट करें लेकिन इस तरह की मम्मी जी और इंटरेस्टिंग ट्रिक मेरे ब्लॉग से जान सकते हैं कि टेलीग्राम पर नई डीपी कैसे सेट करें। जो तरीका मैं यहां पर पता नहीं जा रही हूं उसके बारे में ज्यादा किसी को नहीं मालूम है तो फिर आप भी इस तरीके का उपयोग करके अपने टेलीग्राम पर नई डीपी सेट कर सकते हैं।

�तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है वहां पर आपको प्रोफाइल ओपन करना है यानी कि जहां से आपने अपनी फोटो को डिलीट किया था उसी स्थान पर जाना है।

�अब ऊपर की साइड में आपको थ्री डॉट्स दिखाई दे रहे होंगे उन पर क्लिक करना है।

�अब आपके सामने कुछ ऑप्शंस आ गई होंगी जिनमें से आपको सेट न्यू डीपी का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

�अब आपके सामने मोबाइल की गैलरी ओपन हो गई होगी उनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी अच्छा सा फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं और जो आपके फोल्डर में सेव की गई है।

�उस फोटो को थोड़ा सा एडजस्ट कर सकते हैं और ✔️ राइट वाले आइकन पर क्लिक कर देना है फिर ओके करके सक्सेसफुली आपकी नई डीपी से सेट हो जाएगी।

 • Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको टेलीग्राम से डीपी कैसे हटाए इसके बारे में बताया है क्या आपको मेरे द्वारा बताया गया यह तरीका पसंद आया है और आपने यह भी जाना है कि टेलीग्राम से डीपी कैसे सेट करें साथ ही हमने यह भी बताया है कि टेलीग्राम पर नई डीपी कैसे सेट कर सकते हैं, यदि आपको मेरी आज की ये अमेजिंग और इंटरेस्टिंग ट्रिक पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। दोस्तों यदि आपको कोई भी इस टाइम समझ में नहीं आ रहा है या फिर इस पोस्ट से जुड़ी आपको कोई भी परेशानी है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करेंगे।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post