Jio Sim Ka Number Kaise Nikale ?

• Jio Sim Ka Number Kaise Nikale ?

दोस्तों कभी कभी ऐसी स्थिति हमारे सामने आकर खड़ी हो जाती है जब हमें अपने ही मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ जाती है जैसे फर्स्ट टाइम हम अपने मोबाइल नंबर का रिचार्ज कराना होता है, या फिर कॉलेज स्कूल में कोई एप्लीकेशन फॉर्म भरना हो, जब बैंक में अपना मोबाइल नंबर देना हो, या फिर किसी कांटेक्ट वाले को नंबर देना हो आदि जैसी स्थितियों में हमें अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ जाती है।

https://www.pktechnical.com/2021/10/jio-sim-ka-number-kaise-nikale.html

तो हर स्थान पर आपको अपने मोबाइल नंबर को याद रखना होता है लेकिन फिर भी ऐसी कोई ना कोई समस्या आ जाती है कि हमें अपना मोबाइल नंबर याद नहीं रहता है तो आप उसके मन में यही सवाल रहता है कि अपना मोबाइल नंबर कैसे और कहां से निकाले तो दोस्तों आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकी इसी प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आए हैं।

देखा जाए तो अधिकतर सभी लोग जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको जिओ सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।  तो अगर आप जिओ यूजर है तो हमारी आज की इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि आपको इसमें कुछ ना कुछ अवश्य जानने को मिलेगा। तो दोस्तों आप अपनी जिओ सिम कार्ड का नंबर निकालना चाहते हैं तो हमारी आज की जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल साबित होने वाली है तो शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ते रहे।

 • जिओ सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले ?

आज हम आपको जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं अगर आप जिओ नंबर चेक करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारी यह जानकारी काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाली है।

 • जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ? Jio Ka Number Kaise Nikale

यदि आप जिओ नंबर में बैलेंस नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने जिओ नंबर की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि बिना नंबर के आप रिचार्ज भी नहीं कर सकते हैं तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन 6 तरीकों का इस्तेमाल करके अपना जिओ नंबर निकाल सकते हैं।

�1299 पर कॉल करके

तो दोस्तों सबसे पहले यही तरीका इस्तेमाल करने की सलाह देंगे क्योंकि यह तरीका सबसे ज्यादा सरल है और इस तरीके का इस्तेमाल ज्यादा सभी लोग करते हैं तो हम भी इसी तरीके का यूज करके अपने जिओ नंबर को निकालेंगे।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से 1299 नंबर पर कॉल करना है जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा और कॉल कट हो जाने के बाद तुरंत आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा

https://www.pktechnical.com/2021/10/jio-sim-ka-number-kaise-nikale.html
 और उस मैसेज में आपका जिओ नंबर एक्सपायरी डेट डाटा बैलेंस नेट बैलेंस आदि सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।

 • जिओ नंबर कैसे निकाले ?

आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी अपनी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं।

�MyJio App से

जिओ नंबर चेक कोड के साथ जिओ नंबर निकालने के लिए माय जियो एप्लीकेशन का भी सहारा ले सकते अभी आपके मोबाइल में माय जियो एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से माय जियो एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।

एप डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन करना है और उसमें आपको जिओ नंबर सेव माय जियो एप्लीकेशन में लॉगइन करना है जिओ एप्लीकेशन लॉगइन होती आप उसके होम पेज पर अपने अकाउंट की जानकारी के साथ-साथ अपना नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.pktechnical.com/2021/10/jio-sim-ka-number-kaise-nikale.html

आपको माय अकाउंट के नीचे जिओ नंबर और उसके नीचे आपके प्लान के बारे में जानकारी लिखी हुई मिल जाएगी।

 • जिओ नंबर कैसे निकाले ?

�जिओ नंबर चेक कोड

दोस्तों जियो नंबर निकालने के लिए यह तरीका भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी अपनी जियो सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते हैं।

�JioCall App से

दोस्तों अगर आप जियो यूजर है तो आपने जिओ कॉल एप्लीकेशन के बारे में तो जरूर सुना होगा और अपनी जिओ का नंबर निकालने के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिओ नंबर कैसे निकाले इसके लिए यह एप्लीकेशन 100% कार्य करेगा। जिओ की सिम कॉल मैसेज करने के लिए आपको जिओ कॉल एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से जिओ कॉल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद उसे ओपन करना है।

एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको ऊपर 3dot दिखाई दे रहे होंगे जो वर्टिकल हो गए वहां पर क्लिक करना है उसके पश्चात आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाना है फिर वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा।

 • जिओ सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले ?

�Phone Setting से

जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए आप अपनी एंड्राइड मोबाइल फोन की सेटिंग कर सकते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है फिर वहां पर आपको उस सिम कार्ड सेंड मोबाइल नेटवर्क का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद

https://www.pktechnical.com/2021/10/jio-sim-ka-number-kaise-nikale.html

आपके मोबाइल में डाली गई दोनों सिम कार्ड का नंबर दिखाई दे जाएगा। अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाले

�USSD Code से

(USSD Code) की मदद लेकर आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग यूएसएसडी कोड होता है लेकिन यह कोड केवल अपने नियमों के अनुसार कार्य करता है।

तो दोस्तों यहां पर हम यूएसएसडी कोड का प्रयोग करके जिओ का नंबर पता लगाएंगे जिससे आपको याद रखना है या फिर कहीं पर नोट करके लिख सकते हैं जिसे आपको इसकी आवश्यकता पड़े तो इसकी सहायता ले सके।

 • जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ?

अपने मोबाइल की जिओ सिम का कोड code *1# या फिर *580# डायल कर सकते हैं और ऐसा करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में आपका जिओ सिम का नंबर दिखाई दे जाएगा। परंतु एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह जिओ सिम कार्ड का नंबर निकालने का कोड है हर समय आप इससे अपना मोबाइल नंबर नहीं निकाल सकते हैं बल्कि यह क्षेत्र के अनुसार कार्य करता है।

 • Alternate Number से

अल्टरनेट मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आप अपनी जिओ सिम एक्टिव हो जाएगा परंतु कॉल स्टार्ट नहीं होगी। जब आप अपनी जिओ सिम कार्ड को खरीदते हैं तो आपसे ऑप्शनल मोबाइल नंबर अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर मांगा जाता है जैसे कि आपकी जिओ का सिम शुरू एक्टिव होती है उसी समय आपके दिए गए अल्टरनेट नंबर पर एक मैसेज आता है जिस पर आपकी जिओ सिम कार्ड का नंबर लिखा हुआ रहता है। तो दोस्तों इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी जिओ सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते हैं।

 • Final word

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना है जिओ सिम का नंबर कैसे चेक करें तो उम्मीद करते हैं आपको मेरे यह तरीके जानने के बाद जरूर पसंद आए होंगे। यहां पर मैंने आपको जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए कई सारे तरीके बताए हैं और आपको सबसे अच्छा तरीका कौन सा लगा उसे कमेंट करके जरूर बताएं.

आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी और मेरी इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है वह भी हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और आपको कोई भी प्रश्न पूछना है वह भी आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं जल्द से जल्द  कमेंट के माध्यम से ही आप कोई सहायता करेंगे. अगर आपको मेरी जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post