• Amazing iPhone 13 Tips And Tricks In Hindi
Amazing iPhone 13 best amazing tips and tricks : दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है आप लोगों के लिए काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं Amazing IPhone 13 के बारे में जो कि थोड़े दिन पहले ही में लांच हुआ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं आईफोन स्मार्टफोन की प्रीमियम कैटेगरी में शामिल किया जाता है और इस मोबाइल फोन को पूरे संसार में लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है एप्पल पूरे विश्व में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला एक पॉपुलर ब्रांड है।
इस स्मार्टफोन को इसके यूनिक यूजर इंटरफेस सिक्योरिटी और कई तरह के शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है इन सब के साथ ही एक में कुछ ऐसे फीचर से और टिप्स एंड ट्रिक्स भी मौजूद है जिनकी बारे में यूजर्स बिल्कुल भी नहीं जानते हैं इनका इस्तेमाल यूजर के काम को और अधिक आसान बनाने में इस्तेमाल किया जाता है मोबाइल फोन आपके जागने से लेकर सोने तक हर कार्य को और आसान बनाने में आपकी सहायता करता है।
आईफोन 13 के टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ चर्चा करने वाले हैं जिसको 14 सितंबर 2021 को लांच किया गया था जिसकी संपूर्ण जानकारी बिल्कुल सरल भाषा में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
• 1. Custom Vibration Feature
दोस्तों मेरे ख्याल से आप कस्टम रिंगटोन के बारे में तो भली-भांति परिचित होंगे जिसमें हम किसी भी विशेष व्यक्ति के लिए स्पेशल रिंगटोन सेट कर सकते हैं परंतु साइलेंट मोड में हम यह नहीं पता कर सकते हैं कि किस का फोन आ रहा है आईफोन 13 के इस feature के माध्यम से या किसी भी स्पेशल पर्सन के लिए कस्टम vibration सेट कर सकते हैं जिससे हमें साइलेंट मोड में भी पता चल जाएगा कि किस व्यक्ति का कॉल आ रहा है इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई यह सेटिंग्स कंप्लीट करें।
Setting > Sound and Heptic > Ringtone > Vibration पर जाना है अब आपको टेप और होल्ड करके यहां पर कस्टम वाइब्रेशन लगा सकते हैं अगर आप इसे सेव करना चाहते हैं तो उसे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं वाइब्रेशन सेट करने के लिए आपको कांटेक्ट में जाना पड़ेगा और कांटेक्ट में से किसी भी कांटेक्ट नंबर सिलेक्ट कर सकते हैं फिर ऐड पर क्लिक करके वाइब्रेशन पर क्लिक कर देना है यहां अपनी मनपसंद की कोई भी वाइब्रेशन सिलेक्ट करके सेट कर सकते हैं।
• 2. Stop apps for asking feedback
दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन के नई फीचर का लुफ्त उठाने के लिए आपको उस एप्लीकेशन को एक बार अपडेट जरूर करना होता है जिसके लिए एप्लीकेशन इस्तेमाल करते समय पॉप अप आती रहती है लेकिन कई बार जरूरत से अधिक पॉप अप आना आपको ज्यादा परेशान करती है तो आईफोन 13 में आप फीडबैक पॉप अप को बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई यह सेटिंग करनी पड़ेगी।
• 3. Dark Mode Feature
एप्पल कंपनी ने iOS 13 मैं डार्क मॉड का फीचर प्रोवाइड किया है इस फीचर का इंतजार यूजर्स काफी अरसे से कर रहे थे dark mode का यूज करने से iPhone 13 के पूरे इंटरफ़ेस को पूरा डार्क ग्रे कलर या ब्लैक कलर में चेंज कर देता है जिसे आप की आंखों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है।
दोस्तों अपनी आईफोन 13 में डार्क मोड ऑन करने के लिए siri का इस्तेमाल कर सकते हैं। ( “Hey Siri, turn on Dark Mode.”) या फिर आप सेटिंग में जाकर डार्को मोड ऑन कर सकते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone 13 की सेटिंग को ऑन करना है और वहां पर आपको डिस्पले एंड ब्राइटनेस का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है अब आपको लाइट एंड डार्क मॉड में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है डार्क मॉड का टाइम सेट कर सकते हैं अगर आप अपने मोबाइल ios13 में अपडेट नहीं है तो आप लो लाइट मोड में नाइट शिफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बिल्कुल डार्क मॉड जैसा ही है।
• 4. Automatically Close Browser Tabs
iOS 13का यह फीचर आपकी काफी ज्यादा सहायता करता है इसमें हम अपने ब्राउज़र की टैब को ऑटोमेटिक ऑफ कर सकते हैं। जिससे हम अपनी ब्राउज़र को और अधिक आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं यह फीचर केवल सफारी इंटरनेट ब्राउजर में ही वर्क करता है इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह सेटिंग्स करनी पड़ेगी।
तो सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है और वहां पर आपको सफारी का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना और क्लोज टैब पर क्लिक कर देना है टैब को क्लोज करने की frequency each day each week, every month और manual mode इनमें से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
• 5. Access the calculator faster
दोस्तों अगर आप अपने गणित के हिसाब को और अधिक आसान बनाना चाहते हैं जैसे जोड़ना घटाना या फिर आप अपनी रेस्टोरेंट और ऑटो के बिल को जल्दी से जल्दी कैलकुलेटर करना चाहते हैं तो आपके पास कैलकुलेटर को खोलने का समय नहीं है तो आप सेकंड में कैलकुलेशन की सहायता से कर सकते हैं। तो आपको अपने मोबाइल की होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन को राइट स्लाइड करके स्वाइप करना है जो भी कैलकुलेशन आपको करनी है या पर लिख सकते हैं तुरंत ही iPhone 13 आपके कैलकुलेशन का बिल्कुल सही जवाब दे देगा।
• 6. Teach Siri correctly pronounces Name
दोस्तों आपको और अच्छी तरह से समझाने के लिए एप्पल की वॉइस असिस्टेंट सिरी बहुत ही ज्यादा मॉडर्न है जो कि आप किसी भी लैंग्वेज में बात करते हैं तो वह आप को बड़ी आसानी से और बिल्कुल सटीक जवाब नहीं देती है।
परंतु कई बार सीरी किसी का नाम और बिल्कुल स्थान को सही प्रकार से बोल नहीं पाता आईओएस 13 के इस न्यू फीचर का इस्तेमाल करके हम सभी को यह जानकारी दे सकते हैं कि किसी नाम को हम किस प्रकार बोल सकते हैं इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेगी।
तो सबसे पहले आपको अपने होम बटन को दबाकर Hey, Siri बोलना है उसके पश्चात That’s not how you pronounce [name]. बोलना है उसके पश्चात आपको बिल्कुल सही नाम बोलना है siri आपके इस नाम को बोलने के 4 तरीकों में दिखाएगा। आप इनमें से बिल्कुल सटीक आंसर को सिलेक्ट कर सकते हैं।
• 7. Use Siri by Typing
जब आप किसी भीड़-भाड़ या शोरगुल में सिरी का बोलकर इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा कठिन होता है क्योंकि ऐसी कंडीशन में हम लेकर कर किसी भी सिरी का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी। तो सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है और वहां पर आपको जनरल का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है फिर आपको एक्सेसिबिलिटी पर जाना है फिर आपको सिरी में जाना है और वहां पर टाइप टू सिरी कर देना है फिर आप टाइप करके सीरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• 8. Shake to Undo
दोस्तों आईएएस का यह फीचर आपके लिए काफी ज्यादा मजेदार और काम का फीचर है कई बार कुछ लिखते हुए हमारी गलती की वजह से वह मैसेज डिलीट हो जाता है तो या फिर कोई मिस्टेक हो जाती है तो हम आईफोन 13 को शेक करके Undo कर सकते हैं।तो इसके लिए सबसे पहले आपको आईफोन 13 को शेक करना है फिर हमारे सामने Undo और Redo का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा।
• 9. Silence Unknown caller
दोस्तों अगर आप अपनी फोन में स्ट्रेंज नंबर उठाना नहीं चाहती है और आपके मोबाइल फोन पर इस प्रकार के सर्विस कॉल और ऑपरेटर कॉल काफी ज्यादा मात्रा में आते हैं तो फिर आप ऐसी कंडीशन में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे स्ट्रेंजर नंबर से आने वाली कॉल को साइलेंट कर देता है इसलिए आप किसी भी काम में डिस्टर्ब नहीं होंगे तो उसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी। तो सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है वहां पर आपको फोन सेटिंग का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है अगर आपको साइलेंस अननोन कॉलर ऑन कर सकते हैं।
• 10. Remind me Later
दोस्तों आपको आईफोन 13 के अंदर रिमाइंडर में लेटर का एक फीचर भी मिलता है जो कि आपको बाद में कॉल करने के लिए याद दिलाता है पुराने वर्जन में यह ऑप्शन स्वाइप अप करने के बाद आता है परंतु अब iOS 12 के बाद वर्जन में रिमाइंडर मी लेटर का यह ऑप्शन स्लाइड के ऊपर दिया जाता है।
इसमें हमें कुछ इस प्रकार की ऑप्शन दिए रहते हैं जैसे In an hour, When I leave और When I Get Home
इनमें से सिलेक्ट करके हम रिमाइंड मी लेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं व्हेन आई गेट होम का इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने मोबाइल फोन में एड्रेस को अपडेट करना होगा और हमारा समय घर पहुंचने का जीपीएस के द्वारा तय किया जाता है।
• निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आईफोन 13 के कुछ पुराने और नए फीचर्स के बारे में बताया यदि आपको आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं अगर आपको किसी और फीचर के बारे में जानना है तो। थैंक्स।