Top - 10 Programming Language in 2021

 Introduction Programming Language in Hindi 

दोस्तों आज की इस दुनिया में सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कंप्यूटर प्रोग्राम क्या है कंप्यूटर प्रोग्राम का यूज कैसे होता है जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कंप्यूटर हर जगह पर उपयोग में आता है चाहे आप एक बड़ी कंपनी चलाते हैं या फिर आप हवाई जहाज में देख लीजिए ऑटो पायलट के लिए या फिर आप कुछ भी काम करते हैं सभी कार्य के अंदर आजकल कंप्यूटर का उपयोग होता है दोस्तों पहले क्या होता था सभी डाटा कागज पर लिखा जाता था लेकिन वह जमाना अब जा चुका है अब सब कुछ डाटा कंप्यूटर के अंदर ही रखा जाता है क्योंकि दोस्तों कंप्यूटर के अंदर ववस्थित रहता है।

जैसा कि दोस्तों आप सभी जानती होंगे प्रोग्रामर और डेवलपर अभी के समय पहले से बहुत ज्यादा उभर रहे हैं हमारे बाजार में बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आ चुकी हैं जिसमें विभिन्न श्रेणियों के डेवलपर्स भी आ चुके हैं जो कि हमें वेब एप्लीकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन, गेम आदि बना कर देते हैं।

यदि दोस्तों आज सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं प्रोग्रामिंग को सीखना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण सवाल आपके सामने आता है कहां से शुरू करें, कौन-सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे, कौन-सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हमारे लिए अच्छी रहेगी, किस लैंग्वेज को हम अच्छी तरीके से आसानी से सीख सकते हैं।

दोस्तों प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की दुनिया में सैकड़ों प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिन लैंग्वेज की खुद की कुछ विशेषताएं होती है और कुछ जटिलताएं होती हैं वह आपके ऊपर डिपेंड करते हैं आप कौन सी लैंग्वेज सीखना चाहते हैं।

दोस्तो जैसे ही आपके मन में विचार आता है कि आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी है तो आप सबसे पहले क्या करते हैं प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानना शुरू कर देते हैं ओर आप जानना शुरू कर देते हैं आपके लिए कौन सी लैंग्वेज सबसे अच्छी रहेगी आपके लक्ष्य को कौन सी लैंग्वेज पूरा कर सकती है आप उसके बारे में रिसर्च करना शुरू कर देते हैं।

दोस्तों पहले क्या होता था कुछ लोग ही थे जिनको प्रोग्रामर माना जाता था जिनके पास अच्छी नॉलेज थी लेकिन दोस्तों अभी के समय में कहीं आईटी नौकरियों के लिए एक से अधिक लैंग्वेज का आपको नॉलेज होनी चाहिए तभी आप उन नौकरी को कर सकते हैं।

दोस्तों सबसे पहले मन में यह सवाल आता है अगर आप अपने करियर को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अंदर देखना चाहते हैं अपने करियर को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बनाना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल आता है आप कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे, आखिरकार यही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आप क्यों सीखें, लैंग्वेज सीखने में आपको कितना समय लगेगा, कितना पैसा लगेगा।

दोस्तों जब आप इसके बारे में निर्णय लेंगे तो आपके मन में बहुत सारे विचार आएंगे लेकिन आपको घबराना नहीं है जिस फील्ड में आपकी नॉलेज है जिस लैंग्वेज को आप सीखना चाहते हैं उसी लैंग्वेज के अंदर आप जाइये आप उसकी अच्छे से कोडिंग सीखे।

Top - 10 Best Programming Language in Hindi


Python

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html
दोस्तों आज के समय में पाइथन लैंग्वेज सबसे अधिक उपयोग में आने वाली लैंग्वेज है और अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अंदर अभी अपनी शुरुआत कर रहे हैं तो शुरुआत में पाइथन लैंग्वेज सीखना आपके लिए बहुत ही आसान रहता है। दोस्तों यह लैंग्वेज सपोर्ट मॉडयूल और सबका विकास, वेब सर्विसेज के साथ-साथ आसान इंटीग्रेशन, user-friendly डाटा स्ट्रक्चरस आधारित डेस्कटॉप एप्लीकेशन के साथ एक मुफ्त ओपन शोरश प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। यह लैंग्वेज मशीन लर्निंग के लिए एक बहुत ही फेमस लैंग्वेज है जिसका उपयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

पाइथन का उपयोग ब्लेंडर, इंकस्केप, और ऑटोडेस्क जैसे 2डी और 3डी एनिमेशन बनाने के लिए उनको डेवलोप करने के लिए भी किया जाता है। दोस्तों पाइथन लैंग्वेज का उपयोग ज्यादातर गेम बनाने के लिए किया जाता है और यह गेम बनाने के लिए एक फेमस लैंग्वेज भी है दोस्तों पाइथन लैंग्वेज का उपयोग freeCAD और Abacus जैसे वैज्ञानिक भी कर चुके हैं और साथ में YouTube, Quota, Pinterest, Instagram जैसी लोकप्रिय वेबसाइट द्वारा भी पायथन का उपयोग किया जाता है।

पाइथन एक तेजी से आसानी से उपयोग होने वाली और बहुत ही फेमस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग ज्यादातर एप्लीकेशन को डिवेलप करने में क्या जाता है जैसे कि YouTube, Instagram, Pinterest, SurveyMonkey सभी वेबसाइट पाइथन के द्वारा ही डेवलप की गई है पाइथन लैंग्वेज का सपोर्ट सिस्टम भी अच्छे से कार्य करता है इसका सपोर्ट सिस्टम बहुत ही बड़ा है और अगर आप शुरुआती दिनों में लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो पाइथन लैंग्वेज आपके लिए बहुत अच्छी लैंग्वेज है दोस्तों पाइथन लैंग्वेज डेवलपर्स लगभग $12500 वर्ष के कमाते हैं।

Swift

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

दोस्तों Swift एप्पल की लैंग्वेज है, इस लैंग्वेज को स्पेशल Apple Device, Apple Watch की एप्लीकेशंस को डिवेलप करने के लिए बनाया गया है यह एक आधुनिक लैंग्वेज है इसमें कोड की रनिंग बहुत ही फास्ट होती है दोस्तों स्विफ्ट लैंग्वेज का उपयोग सर्वर साइड और क्लाइंट साइड दोनों डिवेलप के लिए कर सकते हैं सीखने के लिए यह एक बहुत ही आसान लैंग्वेज है।

दोस्तों अभी हाल ही के कुछ दिनों में देखा गया है इस लैंग्वेज ने दुनिया की Top - 10 लैंग्वेज के अंदर अपनी जगह बनाई है एप्पल कंपनी ने इस लैंग्वेज को 2014 के अंदर डिवेलप किया था जोकि लाइनेक्स और मैकबुक के लिए बनाई गई थी।

यह एक ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कि सीखने में बहुत ही आसान है स्विफ्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ऑब्जेक्टिव सी लगभग सब कुछ सपोर्ट कर लेती है दोस्तों इस लैंग्वेज को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोडिंग में ज्यादा कुशल होने की आवश्यकता नहीं होती है अगर आप थोड़ी बहुत भी कोडिंग जानते हैं तब भी आप इस लैंग्वेज का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं इसका उपयोग IBM Swift Sandbox ओर IBM Bluemix के साथ किया जा सकता है स्विफ्ट लैंग्वेज का उपयोग Word press, Monzila Firefox, इन सबके अंदर किया जाता है IOS एप्लीकेशन को डिवेलप करने वाले लगभग वार्षिक $96000 तक कमा लेते हैं।

आधुनिकता को देखते हुए इस को वास्तविकता से मेल खाने के लिए बहुत ही अच्छी तरीके से डेवलप किया गया है यह न केवल IOS, IPad, Apple पर चलता है बल्कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी चलता है जैसे कि Apple Watch, Apple Tv, यह स्पेशल एप्पल के लिए भी उपयोग में आता है अगर आप मार्केट में देखोगे तो एप्पल कंपनी के अंदर इस को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।

JAVA

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

जावा आज के समय में यूज की जाने वाली सबसे अधिक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है ओरेकल कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई जिसकी ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड स्ट्रक्चर है दोस्तों आप कोई भी प्लेटफार्म यूज कयो न करते हो आप बिना किसी झिझक के इस लैंग्वेज का उपयोग कर सकते हैं इसका उपयोग Mac, Windows, Android, IOS, आदि में आप कर सकते हैं दोस्तों अभी के समय मे जावा लैंग्वेज का उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है आपने देखा होगा एंड्रॉयड डिवाइस के अंदर भी इसी लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है दोस्तों अभी हाल ही के सर्वे में पता चला था कि अभी जावा के साथ डिवेलप किए गए 3 अरब से ज्यादा डिवाइस इस पर रन कर रही है।

जावा लैंग्वेज वेब और एप्लीकेशन के डेवलप के साथ साथ बड़े बड़े डाटा के अंदर भी यूज किया जाता है Google, Twitter, YouTube, Amazon जैसी लोकप्रिय वेबसाइट के बैक एंड पर में भी जावा का उपयोग किया जाता है इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की लोकप्रियता की वजह से इसको सैकड़ों एप्लीकेशंस के अंदर यूज किया जाता है दोस्तों अभी के समय में दुनियाभर में लाखों जावा डेवलपर के साथ में अगर आप जावा लैंग्वेज सीखना चाहते हैं उसके सैकड़ों तरीके आपको मिल जाएंगे अगर आपको सीखने में कुछ प्रॉब्लम होती है तो इसका सपोर्ट सिस्टम बहुत ही अच्छा है जो कि 24 घंटे कार्य करता है और आप को सपोर्ट करता है आपकी हेल्प करता है दुनिया भर में जावा के सैकड़ों लाखो डेवलपर्स आपको मिल जाएंगे जिनकी आप सीखने में हेल्प ले सकते हैं।

जावा लैंग्वेज सीखने में थोड़ी कठिन है लेकिन अगर आप जावा लैंग्वेज सीख जाते है तो जावा लेंग्वेज वालों की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है अगर आप एक जावा डेवलपर्स हैं तो आप लगभग $79000 वर्ष में कमा सकते है। 

Go

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html
दोस्तों गो लैंग्वेज गूगल द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लैंग्वेज में से एक है गो लैंग्वेज एक बहुत ही सिंपल
लैंग्वेज है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए यह लैंग्वेज एक आदर्श का काम करती है गो लैंग्वेज सीखने में बहुत ही आसान लैंग्वेज है इसके सीखने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती आप इसको बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं C ओर C++ के लिए यह एक अच्छी लैंग्वेज है वेब सर्वर पाइपलाइन ओर डाटा के लिए यह एक बहुत ही आसान और अच्छी लैंग्वेज है इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है।

गो लैंग्वेज को वेब एप्लीकेशन के लिए 2007 में गूगल ने डेवलप किया था दोस्तों हाल ही के दिनों में देखा गया है गो लैंग्वेज की सरलता के कारण यह सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली लैंग्वेज बन गई है दोस्तों साथ में ही मल्टीकोर और नेटवर्क सिस्टम को संभालने के लिए इसकी क्षमता बहुत ही अच्छी है।

दोस्तों गो लैंग्वेज को Golang के रूप में भी अच्छे से जाना जाता है। गो लैंग्वेज को डिवेलप करने का मुख्य उद्देश्य प्रोग्रामर को आसानी से कार्य करने के लिए बनाया गया है अपनी सरलता और आधुनिकता के लिए यह लैंग्वेज आईटी कंपनियों की पहली पसंद बन गई है आईटी कंपनियों के अंदर यह बहुत ही फेमस हो चुकी है गो लैंग्वेज को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूम में यूज करने वाली बहुत सारी कंपनियां है जैसे कि Uber, Google, Twitch, Dropbox. गो लैंग्वेज अपनी सरलता के कारण वैज्ञानिकों की भी पहली पसंद मानी जाती है।

दोस्तों गो डेवलपर्स $92000 से लेकर $134000 तक वार्षिक कमा लेते हैं।

PHP

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

PHP लैंग्वेज को 1990 में डिवेलप किया गया था यह एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है दोस्तों PHP लैंग्वेज सीखना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इस लैंग्वेज को 80% से ज्यादा वेबसाइट के अंदर यूज किया गया है जैसे कि Facebook और Yaaho भी इसी के अंदर शामिल है।

ज्यादातर प्रोग्राम में मुख्य रूप से सरवर साइड स्क्रिप्ट लिखने के लिए PHP का ही उपयोग करते हैं लेकिन दोस्तों आप इसका उपयोग कमांड लाइन स्क्रिप्ट लिखने में भी कर सकते हैं जो हाई लेवल के प्रोग्रामर है वह पीएचपी लैंग्वेज का उपयोग डेस्कटॉप एप्लीकेशन को डिवेलप करने के लिए भी करते हैं।

डेवलपर्स बनने के लिए लैंग्वेज सीखने के लिए PHP लैंग्वेज को आसान लैंग्वेज माना जाता है PHP के पास अच्छे डेवलपर्स है और साथ में आपको अच्छा सिस्टम सपोर्ट मिलता है अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आप इनके डेवलपर से संपर्क करके एक दूसरे से सीख सकते हैं।

पीएचपी प्रोग्रामर लगभग $81500 वार्षिक कमाते हैं।


C और C++

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html
दोस्तों शायद आप नहीं जानते होंगे C लैंग्वेज सबसे पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जावा और जावास्क्रिप्ट में भी C लैंग्वेज का उपयोग होता है C++, C लैंग्वेज का न्यू वर्जन है बहुत सारे प्रोग्रामर C लैंग्वेज को सीखना नहीं चाहते लेकिन कुछ प्रोग्रामर ऐसे होते हैं जो C लैंग्वेज को शुरुआत समझकर सीखना चाहते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं C लैंग्वेज का उपयोग कंप्यूटर विज्ञान और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज दोनों में किया जाता है।

दोस्तों C++ की तरह C (C Sharp) एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज है जो C लैंग्वेज की नीव के आधार पर बनाई गई है दोस्तों मुख्य रूप से इसको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा यूज किया जाता है जिसके जरिए विंडोज एप्लीकेशन को डिवेलप किया जाता है।

C लैंग्वेज सीखने के लिए एक बहुत ही आसान लैंग्वेज है जो कि सरल भाषा में पाई जाती है इसका उपयोग सरवर और नए नए गेम बनाने के लिए किया जाता है Firefox में भी इसका ही यूज़ किया गया है।

C लैंग्वेज के प्रोग्रामर लगभग $70000 वार्षिक कमाते हैं।

Rubby

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

दोस्तों अगर आप किसी ऐसी लैंग्वेज के बारे में जानना चाहते हैं जो कि सीखने में बहुत ही सरल लोग तो दोस्तों आप Rubby लैंग्वेज का चयन कर सकते हैं। इसको 1990 के दशक में डेवलप किया गया था। इस लैंग्वेज क्यों हो ह्यूमन फ्रेंडली सिंटेक्स के लिए डायलॉग किया गया है। हालांकि अभी इसके अंदर कुछ कमियां है जो क प्रक्रियात्मक और कार्यात्मक प्रोग्रामिंग नोटेशन को सपोर्ट करता है।

दोस्तों रब्बी एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसका आम तौर पर उपयोग डिवेलप करने के लिए किया जाता है। मुख्य रूप से इसका उपयोग Rubby on Rails एप्लीकेशन फ्रेमवर्क के आधार पर किया जाता है।

अगर आप किसी एक आसान लैंग्वेज की तलाश में है तो Rubby लैंग्वेज आपको सीखने में बहुत ही हेल्पफुल रहेगी क्योंकि यह लैंग्वेज सीखने में बहुत ही आसान और सरल लैंग्वेज है। इन्हीं विशेषताओं ने रबी लैंग्वेज के डेवलपर्स के बीच समुदाय के बीच लैंग्वेज में बढ़ती रूचि का नेतृत्व किया है।

रब्बी डेवलपर्स प्रतिवर्ष लगभग $90000 कमा लेते हैं।

R

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

डाटा एनालिसिस और लर्निंग के लिए और लैंग्वेज सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली लैंग्वेज है R लैंग्वेज उत्कर्ष भाषा और बिल्ड लाइब्रेरी को पावरफुल शक्तिशाली मशीन लर्निंग को डिवेलप करने के लिए देता है R लैंग्वेज का मुख्य रूप से उपयोग कंप्यूटर के साथ साथ ग्राफिक्स में भी किया जाता है। बड़े-बड़े डेवलपर्स R लैंग्वेज का उपयोग करते हैं इसको अपनाते हैं। जो लोग एक बड़े संगठन की एनालिसिस टीम में शामिल होना चाहते हैं उनको R लैंग्वेज जरूर से आनी चाहिए R लैंग्वेज उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

R लैंग्वेज का उपयोग एनालिसिस फॉर मशीन लर्निंग की एप्लीकेशंस में किया जाता है R लैंग्वेज एक्सटेंसिबल और बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बहुत सारी बड़ी कंपनियां अपने डेटा को एनालिसिस करने के लिए R लैंग्वेज का उपयोग करती है और आज के समय में R लैंग्वेज बहुत ही फेमस होने वाली लैंग्वेज हुई है।

R लैंग्वेज की प्रोग्रामर बहुत कम मिलते हैं लेकिन R लैंग्वेज के प्रोग्रामर की डिमांड बहुत ही ज्यादा है इसलिए आप R लैंग्वेज को सीख सकते हैं।

Javascript

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

दोस्तों अगर आप इंटरेस्टेड वेबसाइट बनाना चाहते हैं। तो उनके लिए जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज बहुत ही अच्छी लैंग्वेज है। आज के समय में हर कोई इसका उपयोग कर रहा है किसी भी प्रोग्राम और ब्राउज़र पर एक पेज भेजने से पूर्व सरवर पर वेब कंटेंट का उत्पादन करने के लिए आप जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज का उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग अगर आप कोई गेम डिवेलप करना चाहते हैं या फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलप करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं जो कि सीधे ब्राउज़र में ही चलते हैं। ऐड उनकी एक विस्तृत विविधता जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज की कार्य क्षमता को उड़ा देती है।

Kotlin

https://www.pktechnical.com/2021/08/top-10-programming-language-in-2021.html

कोटलिन लैंग्वेज का उपयोग सामान्य रूप से सामान्य काम के लिए किया जाता है इस लैंग्वेज को सन 2011 में Jetbrains के द्वारा विकसित किया गया था और इसका पहला संस्करण अधिकारिक तौर पर सन 2016 में किया गया था यह लैंग्वेज जावा लैंग्वेज के साथ इंटर ऑपरेबल है और इसके फंक्शनल प्रोग्राम को सपोर्ट करता है।

कोटलिन लैंग्वेज का उपयोग एंड्राइड एप्लीकेशन, वेब एप्लीकेशन और डेस्कटॉप एप्लीकेशन, सरवर एप्लीकेशंस का डिवेलप करने में मुख्य रूप से किया जाता है। कोटली लैंग्वेज को जवाब से बेहतर बनाने के लिए डायलॉग किया गया था और जो लोग कोटली लैंग्वेज का यूज करते हैं वह किसके बारे में जानते भी हैं की है जावा लैंग्वेज से बेहतर लैंग्वेज है या नहीं। शायद आप नहीं जानते होंगे गूगल के अधिकांश एप्लीकेशन कोटलिन लैंग्वेज पर आधारित है। बहुत सारी कंपनी है जो कोटलिन को अपनी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूम में इस्तेमाल करती हैं जैसे कि Pinterest, Coursera, Postmates आदि।

दोस्तों आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा अगर  आपको आज के आर्टिकल के अंदर कुछ भी प्रॉब्लम लगती है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं आपकी कुछ भी प्रॉब्लम होती है टेक्नोलॉजी से रिलेटेड तो मे आपकी प्रॉब्लम का सलूशन करने की पूरी कोशिश करूंगा आप मुझे कमेंट कीजिए धन्यवाद।




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post