• बिना किसी स्कैनर ऐप के QR Code स्कैन कैसे करें ?
How To Scan QR Code Without Any QR Code Scanner Apps : दोस्तों आज के समय में क्यूआर कोड शब्द का इतना ज्यादा प्रचलन हो गया है कि जिसका नाम हमें कभी ना कभी किसी ना किसी की मुंह से सुनने को ही मिल जाता है और यह एक पॉपुलर सेलिब्रिटी के जैसा बन गया है। क्योंकि इस शब्द में इंसान के जीवन में ऐसी कई सारी परेशानियां का हल निकाला है और साथ में उनके जीवन को सुलभ भी बना दिया है। हमें ऐसी कई सारी गलतियां होने से बचाता है और बिना किसी परेशानी के आप केवल किसी कैमरा के माध्यम से ही अपने कार्य को पूर्ण कर सकते हैं।
दोस्तों आप इस क्यूआर कोड को छोटी सी दुकान से लेकर बड़े बड़े शहरों जैसे शॉपिंग मॉल, ठेला वाला, टैक्सी, अखबार वाला, क्लॉथ स्टोर आदिजैसे कई स्थानों पर आपको देखने को मिल जाएगा आप क्यूआर कोड को स्कैन करके ही अपने किसी भी कार्य को केवल कुछ ही सेकेंड के अंदर पूर्ण कर सकते हैं। क्यूआर कोड ने payment करने के लिए और स्कैन करना केवल चुटकियों का खेले बना दिया है और पेमेंट किस प्रकार कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप मार्केटिंग, वेबसाइट, ब्लॉग, युटुब चैनल, एप प्रमोशन आदि में भी इनके बारे में क्यूआर कोड के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों इसीलिए हमारे मोबाइल फोन के अंदर क्यू आर कोड स्कैनर होना बहुत ही आवश्यक हो गया है इसकी सहायता से हम बिना किसी प्रॉब्लम के क्यूआर कोड को बेहद आसान तरीके से स्कैन कर पाएं । इसीलिए दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से इस काम को और अधिक आसान बनाने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आपको किसी भी फिजूल एप्लीकेशन थी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके मोबाइल का स्टोरेज भी ज्यादा नहीं होगा।
तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि हम बिना किसी से एप्लीकेशन की सहायता से क्यूआर कोड स्कैन कैसे कर सकते हैं।
• How to Scan simply QR Code without QR Code Scanner Application
�Step 1 – Get Result
तो चलिए दोस्तों इस प्रोसेसिंग को हम आपको विस्तार से समझाएंगे और बिना किसी इसके अंदर एप्लीकेशन की सहायता से क्यूआर कोड को स्कैन कैसे कर सकते हैं।
�Step 2 – Find your QR Code
तो सबसे पहले आपको उस QR code को सर्च करना है जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं आप किसी भी प्रकार की पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड को इस काम के लिए प्रयोग ना करें क्योंकि यह सभी पेमेंट एप्स में बिल्ट-इन स्केनर आता है। इसीलिए किसी भी प्रकार का सामान्य की वर्क कोड जो आपको अखबार, मैगजीन, होर्डिंग्स, बुक्स या इंटरनेट किसी भी स्थान पर मिल जाए तो आप ऐसा कोई भी क्यूआर कोड सर्च कर लेना है।
�Step 2 –Visit QR.net
QR code सर्च करने के बाद अब चर्चा करेंगे कि उसे स्कैन कैसे करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में एक वेबसाइट ओपन करनी है जिसका नाम है qr.net
क्योंकि दोस्तों आज हम आपको बिना किसी एप्लीकेशन के सहारे क्यूआर कोड स्कैन करने के बारे में बता रहे हैं तो इसलिए आप इसी वेबसाइट के माध्यम से इस यूआरएल को अपने ब्राउज़र के एड्रेस में ओपन करना है या फिर आप कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते हैं।
�Step 3 QR.Net
दोस्तों जैसे ही आप इस वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करेंगे तो आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
�Step 4–Tap on Menu
Tap on Menu to Open Menu Items
दोस्तों जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते हैं तो वहां पर आपको राइट साइड में तीन लाइन दिखाई दे रही होंगी उन पर क्लिक करना है।
�Step 5 – Select Scan
Tap on Scan to Start Scanning QR Code
उसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट की मेनी ओपन हो जाएगी जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन से दिखाई दे रहे होंगे तो इनमें से आपको स्कैन वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके मोबाइल फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा।
�Step 6 – Put Your QR Code in front of Your Phone
दोस्तों जैसे ही कैमरा ओपन होता है आप अपने मोबाइल का स्केनर ओपन हो गया है। अब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है अपने मोबाइल को उसे क्यूआर कोड के ऊपर लाना है जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं ऐसा करते ही आपका स्केनर कोड स्कैन करते हैं आपके सामने परिणाम दिखेगा।
• QR Code Scanning Demo
दोस्तों यह परिणाम पूछो क्यू आर कोड के ऊपर डिपेंड करता है कि कि बारकोड में कोई जानकारी है तो वह जानकारी आपको दिखाई देने लगेगी किसी वेबसाइट का एड्रेस है तो आप वहां पर ऑटोमेटिक पहुंच जाएंगे।
�Scanning Result after QR Code Scanned
तो दोस्तों इस प्रकार आप ने बिना किसी प्रॉब्लम के बस थोड़े से समय में है और कुछ स्टेप्स फॉलो करने के पश्चात क्यूआर कोड स्कैन किस प्रकार करते हैं विदाउट एप्लीकेशन के जानकारी प्राप्त कर ली है अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
• आखिरी शब्द
तो आज इस पोस्ट के जरिए हमें आपको बिना किसी स्केनर एप्लीकेशन की क्यूआर कोड स्कैन कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि आपकी वेबसाइट के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं। तो उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी और आपके लिए मददगार जरूर साबित हुई होगी, अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के जरिए पूछ सकते हैं जल्दी ही आपको जवाब देने का प्रयास करेंगे आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है आप से अगली पोस्ट में धन्यवाद...