Moj App Kya Hai? Moj App Kaise Use Karte Hai?

https://www.pktechnical.com/2021/06/moj-app-kya-hai-moj-app-kaise-use-karte.html

 Introduction

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर में आपको बताऊंगा Moj App Kya Hai?  Moj App Kaise Use Karte Hai? आपको पता ही होगा कुछ दिन पहले चीन की फेमस कंपनी फेमस एप्लीकेशन टिक टॉक जो कि इंडिया में बैन हो चुकी है टिकटोक के इंडिया में बैन होने के बाद सारी कंपनियों ने अपनी एप्लीकेशन को लॉन्च किया उनमें से एक मौज एप्लीकेशन भी है जो कि बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है शायद आपने इसके बारे में सुना भी होगा।

दोस्तों अगर आप टिक टॉक चलाना पसंद करते थे टिकटोक को यूज करते थे तो आप उसके विकल्प के रूप में मौज एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं मौज एप्लीकेशन इंडिया में लॉन्च हो चुकी है और यह इंडिया में बहुत ही ज्यादा धीरे-धीरे पॉपुलर हो रही है एप्लीकेशन की मदद से आप जैसे टिकटोक पर 15 सेकंड की वीडियो को बनाते थे ऐसे ही आप 15 सेकंड की वीडियो को मौज एप्लीकेशन के ऊपर भी बना सकते हैं और ऐसे ही आप इसमें भी अपना नाम बना सकते हैं आप एप्लीकेशन के अंदर फेमस हो सकते हैं।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं टिक टॉक एप्लीकेशन भारत में बहुत ही ज्यादा फेमस चुका था और टिक टोंक पर बहुत ही लोग फेमस हो चुके थे अपना करियर भी बना चुके थे लेकिन जैसे टिक टॉक एप्लीकेशन बंद हुई तो आपको पता ही होगा कुछ लोगों का करियर भी खराब हो गया उसके बाद दोस्तों सभी लोग सोच रहे थे कि कोई टीक टाक जैसी एप्लीकेशन आजाये जिस पर हम अपनी वीडियो बना सके और फेमस हो चुके तो दोस्तों टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपकी अपनी कंपनी शेयर चैट, आपने नाम सुना होगा शेयर चैट कंपनी ने मौज नाम की एप्लीकेशन को लॉन्च किया है जिससे कि आप सभी की तलाश खत्म हो चुकी है मौज एप्लीकेशन बिल्कुल टिक टोंक की तरह काम करती है और यह भी बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है और इसको बहुत ही ज्यादा लोग डाउनलोड कर रहे हैं और इसका यूज कर रहे हैं आप इस पर अपनी वीडियो बनाकर फेमस हो सकते हैं।

तो दोस्तों स्वागत है आज के एक ओर न्यू आर्टिकल के अंदर आज के इस आर्टिकल के अंदर में आपको बताऊंगा आप कैसे मौज एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं कैसे आप मौज एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं उस पर आप टिक टॉक की तरह वीडियो अपलोड कर सकते हैं वीडियो बना सकते हैं अगर आप भी टिक टॉक के आदी थे टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करते थे तो आपने बिल्कुल सही आर्टिकल को ओपन क्या है आज के इस आर्टिकल के अंदर आपको बताऊंगा आप कैसे मौज एप्लीकेशन का यूज करेंगे दोस्तों आपने मोज एप्लीकेशन का नाम तो सुना ही होगा इस आर्टिकल में हम आपको मोज एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं मोज एप्लीकेशन के बारे में तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

What is Moj App? Moj App Kya Hai? 

दोस्तों मौज एप्लीकेशन शोरट वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन है जिस को भारत में ही लांच किया गया और भारत में इसको डेवलाप भी किया गया दोस्तों इस एप्लीकेशन के अंदर आपको सभी फिचर देखने को मिल जाएंगे जो कि आपको टिकटोंक के अंदर देखने को मिलते थे इस एप्लीकेशन के अंदर से आप अपनी 15 सेकंड की वीडियो को बनाकर फेमस हो सकते हैं उसमें आप अच्छे अच्छे इफेक्ट लगा सकते हैं स्टीकर का आप यूज कर सकते हैं दोस्तों मोज एप्लीकेशन आपको लगभग 15-16 लैंग्वेज के अंदर मिल जाती है जिसमें आप 15-16 लैंग्वेज का यूज कर सकते हैं दोस्तों आप भारत के किसी भी राज्य में क्यों ना रहते हो आप जो भी भाषा समझते हैं जो भी भाषा आपकी है आप उसी भाषा के अंदर इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं उसी भाषा के अंदर आप इस एप्लीकेशन के अंदर अपनी वीडियोस को बना सकते हैं आप हिंदी को जानते हैं इंग्लिश को जानते हैं फिर आप तमिल,पंजाबी,गुजराती,कन्नड़,भोजपुरी,राजस्थानी आप जो भी लैंग्वेज को जानते हैं उसी लैंग्वेज के अंदर इस एप्लीकेशन के अंदर अपनी वीडियोस को बना सकते हैं एप्लीकेशन का यूज़ उसी लैंग्वेज में कर सकते हैं इसलिए मुझे एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी लगती है।

दोस्तों इस एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा फेमस होने का कारण भी यही है कि यह एप्लीकेशन मल्टीपल लैंग्वेज में उपलब्ध है आप किसी भी लैंग्वेज के अंदर इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं आपकी जो भी क्षेत्रीय लोकल भाषा है अब उसी भाषा के अंदर इस एप्लीकेशन का बहुत ही आसानी से यूज़ कर पाएंगे क्योंकि दोस्तों भारत में सभी लैंग्वेज यूज करने वाले लोग पाए जाते हैं यहां पर सभी हिंदी नहीं जानते और सभी इंग्लिश भी नहीं जानते और सभी यहां पर तमिलिया फिर आपकी जो भी लैंग्वेज ह नहीं जानते इसलिए इस एप्लीकेशन के अंदर आप जो भी लैंग्वेज जानते हैं उसी लैंग्वेज के अंदर आप इस एप्लिकेशन का यूज कर सकते हैं।

How To Create Moj Account? Moj Account Kaise Banaye? 

दोस्तों मोज एप्लीकेशन के अंदर आपको अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि मैं आपको बता दे रहा हूं आपको इनको ध्यान से पढ़ना है और ध्यान से इनको फॉलो कर लेना है।

1. सबसे पहले अपने फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए ऊपर की साइड आपको सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा आपको सर्च बार पर क्लिक करना और वहां पर सर्च करना है मौज एप्लीकेशन जैसी आप मौज एप्लीकेशन सर्च करेंगे आपके सामने फर्स्ट नंबर पर ही मौज एप्लीकेशन आ जाएगी आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है अपने फोन के अंदर डाउनलोड कर लेना है।

2. दोस्तों जैसे ही आप मौज एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करोगे तो आपको अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा आप जिस भी लैंग्वेज के अंदर इस एप्लीकेशन का यूज करना चाहते हैं आप वही लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं।

3. दोस्तों अब आपकी मौज एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी लेकिन दोस्तों आप अभी एप्लीकेशन के अंदर वीडियोस नहीं बना सकते हैं वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल पर क्लिक करना है और वहां पर आपको लोगो का ऑप्शन मिलेगा आप अपने गूगल अकाउंट से या फिर फेसबुक अकाउंट से वहां पर लॉग इन कर सकते हैं इसके अलावा आपको मोबाइल नंबर का भी ऑप्शन मिल जाता है आप अपने मोबाइल नंबर से भी वहां पर लॉग इन कर सकते हैं मोबाइल नंबर पर आपके एक ओटीपी आएगा आपको फील कर लेना और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है।

4. दोस्तों यदि आप अपने फोन नंबर से लॉगिन करना चाहते हैं तो फोन नंबर वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए वहां पर अपना फोन नंबर डाल दीजिए उसके बाद क्लिक कीजिए आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी को सबमिट करना हैं तो वहां पर नेक्स्ट का ऑप्शन मिलेगा आपको सिंपली नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

5. दोस्तों अब आपको अपना नाम, यूज़र नेम, प्रोफाइल फोटो, सब लगाकर वहां पर सेव कर लेना है आपको अपनी मौज अकाउंट को मैनेज कर लेना है जैसे ही आप यह सब कर लेते हैं आपका मौज अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है।

How To Use Moj Account? Moj Account Use Kaise Kare? 

दोस्तों अगर आपने पहले टिक टॉक एप्लीकेशन को यूज किया है तो आपके लिए मौज एप्लीकेशन को यूज करना बहुत ही आसान रहेगा क्योंकि दोस्तों आपको ज्यादातर सभी फीचर इस एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाएंगे जो कि आपको टिक टोंक के अंदर मिल जाते थे जैसे कि होम सर्च, अपलोड, नोटिफिकेशन, प्रोफाइल ईटीसी आपको सभी फिचर इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाएंगे दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए मैंने आपको नीचे फुल डिटेल्स में समझाया है आप नीचे पढ सकते हैं।

HOME

दोस्तों जब भी आप एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो सबसे पहले होम पेज एप्लीकेशन का ओपन होता है वहां पर आपको लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो देखने को मिल जाती है आप स्क्रॉल करके अलग-अलग वीडियो को भी देख सकते हैं।

अगर आपको किसी क्रिएटर द्वारा बनाई गई वीडियो अच्छी लगती है और आप उसकी प्रोफाइल को देखना चाहते हैं तो आपको सिंपली क्या करना है आपको वीडियो के राइट साइड में एक छोटी सी प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा जैसे कि आपको टिक टोंक के अंदर भी दिखाई देता था आपको सिंपली उस पर क्लिक कर लेना है जैसे ही उस पर क्लिक करोगे आप डायरेक्ट क्रिएटर की प्रोफाइल पर पहुंच जाओगे और आप उसके द्वारा बनाई गई सभी वीडियो को देख सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं।

PROFILE

दोस्तों मोज एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में एक आइकन दिखाई देगा प्रोफाइल का आइकन होता है आपको सिंपली उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आप अपनी प्रोफाइल को देख सकते हैं आप अपनी प्रोफाइल के अंदर प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं अपने प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं आप उसमें अपना यूजरनेम, बायो, प्रोफाइल फोटो, इन सब को चेंज कर सकते हैं इसके अलावा आप उसमें अपने फॉलोअर्स को देख सकते हैं अपने फॉलोइंग को देख सकते हैं अपनी वीडियोस को देख सकते हैं अपनी मौज एप्लीकेशन की लैंग्वेज को चेंज कर सकते हैं आपको इसमें बहुत ही सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जो कि बिल्कुल टिकटोक जैसे ही होते हैं।

How To Download Moj Videos? Moj Videos Download Kaise Kare? 

दोस्तों यदि आपको मौज एप्लीकेशन के अंदर कोई वीडियो अच्छी लगती है आपको पसंद आ जाती है और आप उसको अपने फोन के अंदर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है आपको उस वीडियो को शेयर करना होता है आपको सिंपली शेयर के बटन पर क्लिक करने शेयर पर क्लिक करने के बाद आपको पहले ही नंबर पर एक ऑप्शन मिलेगा डाउनलोड का आपको सिमली फ्री डाउनलोड वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो वह वीडियो आपकी फोन की स्टोरेज सेव हो जाती है इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से मौज एप्लीकेशन की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Create Videos? Moj App Par Videos Kaise Banaye?

दोस्तों मौज ऐप पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान है अब जैसे ही मोज एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आप सीधे होम पेज पर आ जाते हो, होम पेज के ऊपर आपको एक प्लस का आइकन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं वहां से आप वीडियो बना सकते हैं आपको सभी ऑप्शन टिकटोक की तरह वहां पर देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे के द्वारा बनाए गए वीडियो में यूज किए गए गाने पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ उस गाने पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही दोस्तों आप उस गाने पर क्लिक करेंगे तो उससे संबंधित सभी गाने और सभी वीडियोस आपकी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएंगे वहां पर ओपन हो जाएगी और दोस्तों उसी इंटरफ़ेस के अंदर आपको वीडियो क्रिएट करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा जहां पर आप अपनी वीडियो बना सकते हैं इसके बाद आप अपनी वीडियो को पब्लिश भी कर सकते हैं या फिर अपनी वीडियो को ड्राफ्ट आपके अंदर सेव रख सकते हैं।

दोस्तों वीडियो बनाने के बाद क्रिएट करने के बाद आपको उसको एडिट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं उसमें अच्छा सा फिल्टर यूज कर सकते हैं अच्छे स्टीकर या फिर आप अपनी वीडियो की स्पीड को घटाना बढ़ाना चाहते हैं आप वह भी कर सकते हैं उसमें टाइमर लगा सकते हैं आपको ज्यादातर सभी फीचर इसमें टिक टोंक के जैसे देखने को मिल जाएंगे जिनका आप यूज कर सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें वीडियो के डिस्क्रिप्शन लिखने का भी ऑप्शन मिल जाता है आप अपनी वीडियो के बारे में भी लिख सकते हैं आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अंदर अच्छे-अच्छे hagtag लगाइए और आपके वीडियो भी वायरल हो जाएगी दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से मौज एप्लीकेशन के अंदर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं जिससे आपका पॉपुलर होने का चांस रहता है।

दोस्तों आशा करता हूं आपको आज का यह आर्टिकल बहुत ही अच्छा लगा होगा आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताने की कोशिश की है आप कैसे मौज एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं मोज एप्लीकेशन क्या है आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझाने की कोशिश की है इसके जरिए आप फेमस भी हो सकते हैं दोस्तों मौज एप्लीकेशन इंडिया में ही नहीं बल्कि बल्कि विदेशों में भी यूज़ की जाती है दोस्तों आपको आर्टिकल कैसे लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताना आपको कोई भी समस्या आती है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं आपका रिप्लाई जरूर दूंगा धन्यवाद।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post