How To Grow YouTube Channel In Hindi 2021

https://www.pktechnical.com/2021/05/how-to-grow-youtube-channel-in-hindi.html


How To Grow YouTube Channel In Hindi 2021 

हेलो नमस्कार दोस्तों पर अपनी वीडियो कैसे हो आप सभी स्वागत है आज के एक ओर आर्टिकल के अंदर दोस्तों क्या आप भी एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं  उसस अपलोड करते हैं  लेकिन आपकी वीडियो पर कोई भी रिस्पांस नहीं आ रहा है आप के वीडियो पर View नहीं आ रहे हैं आप की वीडियो वायरल नहीं होती है तो दोस्तों आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताऊंगा यूट्यूब की टिप्स एंड ट्रिक्स  जिसकी मदद से आपका चैनल रॉकेट की तरह उड़ेगा इन ट्रिक्स की मदद से आप की वीडियोस पर बहुत ही View आएंगे और आपका चैनल ग्रो होगा आपकी वीडियो वायरल होगी।

दोस्तों हाल ही के सर्वे में एक रिपोर्ट सामने आई थी लोग क्या करते हैं बिना किसी नॉलेज के यूट्यूब के ऊपर आ जाते हैं  यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना स्टार्ट कर देते हैं जब उनको कोई नॉलेज नहीं होती तो वह गलत गलत वीडियो अपलोड करते हैं तो उनकी वीडियो वायरल नहीं होती वीडियो के ऊपर View नहीं आते डिमोटिवेट हो जाते हैं डिमोटिवेट होने के बाद लोग चैनल पर वीडियो डालना बंद कर देते हैं  और आपका चैनल ग्रो भी नहीं होता अगर आप भी जानना चाहते हैं कौन सी trick है कौन सी tips है जिसकी वजह से आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए तो चलिए शुरू करते।
 

YouTube

दोस्तों लोग क्या करते हैं स्टार्टिंग में चैनल बनाते हैं चैनल बनाने के बाद वे उस पर वीडियो अपलोड करना स्टार्ट कर देते हैं लेकिन वीडियो पर View भी नहीं आते अगर आपकी किस्मत अच्छी होती है तो आप की वीडियो जल्दी वायरल हो जाती है लेकिन दोस्तों अगर मैं आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊं तो दोस्तों मुझे यूट्यूब पर 2 साल हो चुके हैं मेरी पहली वीडियो 1 साल के बाद वायरल हुई थी लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी दोस्तों कुछ लोग यूट्यूब पर पैसे के लिए आते हैं लेकिन मैं आपसे बोलना चाहूंगा आप पहले पैसे के लिए मत सोचे क्योंकि अगर आप पैसे के लिए सोचेंगे तो आप युटुब पर अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यूट्यूब पर आपको थोड़ा टाइम देना होता है अगर आप युटुब पर टाइम नहीं देंगे तो आप कभी भी यूट्यूब पर सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगे दोस्तों आपका फोकस यूट्यूब पर चैनल को ग्रो करने पर होना चाहिए आपकी वीडियो को वायरल करने पर होना चाहिए न कि आपका फोकस यूट्यूब से पैसे कमाने पर हो।

दोस्तों अक्सर देखा जाता है कुछ लोग तो चैनल बनाने से पहले ही डिमोटिवेट हो जाते हैं क्योंकि आपको पता ही होगा यूट्यूब पर सबसे पहले आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए होता है उसके बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होता है और आपकी earning  शुरू होती है लेकिन दोस्तों मैं आपसे एक ही बात करना चाहूंगा अगर आप अपना फोकस सिर्फ वीडियो बनाने और चैनल को ग्रो करने पर रखोगे तो दोस्तों आपकी earning  ऑटोमेटिक होती रहेगी लेकिन अगर आप सिर्फ अपना फोकस earning को रखोगे तो आप कभी भी अपने चैनल को ग्रो नहीं कर पाओगे।

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं और चैनल से पैसे कैसे कमाते हैं जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें :- how to earn money from youtube channel

Advance YouTube Channel Tips and Tricks 

Select Correct Topic

दोस्तों लोग अक्सर क्या करते हैं टापिक सेलेकट करने में गलती कर देते हैं अक्सर देखा जाता है कोई वीडियो वायरल हो रही है या फिर कोई वीडियो ट्रेंडिंग में चल रही होती है तो आप उसी वीडियो पर उसी टॉपिक पर अपनी वीडियो को तैयार कर लेते हैं जिससे आपको ज्यादा earning हो आप की वीडियो वायरल हो लेकिन यह आपकी बहुत ही बड़ी भूल होती है।

दोस्तों कई बार देखा गया है आप यूट्यूब पर देखकर टोपीक को सेलेक्ट कर लेते हैं और उसी टॉपिक पर वीडियो बना देते हैं दोस्तों इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है लेकिन उस टॉपिक के अंदर आपका इंटरेस्ट होना चाहिए आप उस टॉपिक पर बेहतर वीडियो बना सकते हैं तभी उस टॉपिक के उपर वीडियो बनाइए उस टोपिक के ऊपर अगर आपको अच्छी जानकारी है आप लोगों को उसके टोपीके पर बेहतर जानकारी दे सकते हैं तभी आप उस टोपीक को सलेक्ट करें और उस टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाएं।

आप हमेशा वही टॉपिक सेलेक्ट करें जिस टॉपिक के अंदर आपका इंटरेस्ट हो यदि आप वह कैटेगरी सेलेकट करते हैं जिसमें आपका कोई इंटरेस्ट नहीं है तो आपको उसके बारे में अच्छे से पढ़ लेना चाहिए उसके बारे में नॉलेज ले लेनी चाहिए नॉलेज लेने के बाद ही आपको उस टोपीक के उपर वीडियो बनानी चाहिए जिससे आप वीडियो के अंदर बेहतर जानकारी दे पाए।

और दोस्तों सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखना है अपने चैनल की सिर्फ एक ही कैटेगरी रखें अपने चैनल पर अब जो भी केटेगरी रखते हैं जैसे कि गेमिंग,टेक या फिर आप कोई भी कैटेगरी रखते हैं तो सिर्फ एक ही कैटेगरी बनाए रखें उसी कैटेगरी में ही वीडियो अपलोड करें।

Optimize YouTube Channel 

दोस्तों लोग क्या करते हैं यूट्यूब चैनल बनाते हैं या फिर पहले से बने यूट्यूब चैनल के ऊपर वीडियो अपलोड करना शुरू कर देते हैं अपने चैनल को ऑप्टिमाइज नहीं करते हैं जिससे आपको बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है।

दोस्तों चैनल को ऑप्टिमाइज न करने से चैनल और आपके चैनल के वीडियोस पर बहुत ही बुरा इफेक्ट पड़ता है दोस्तों चैनल को ऑप्टिमाइज करने के लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होती है कुछ इंपोरट सेटिंग में आपको नीचे बता रहा हूं ध्यान से पढ़िएगा और ध्यान से फॉलो कीजिएगा

1. Write a Good Channel Description 
2. Add a Channel Country 
3. Upload a Good Channel Logo
4. Upload a Good Channel Cover Photo
5. Add Channel Keywords
6. Select a Good Channel Name
7. Select Channel Category 

दोस्तों इस प्रकार से आपको अपने चैनल को अच्छे से ऑप्टिमाइज कर लेना है।

Upload Good Quality Video 

दोस्तों जब आप एक अपना न्यू चैनल बनाते हैं उस पर काम करते हैं तो आपको वीडियो अपलोडिग पर ध्यान देना होता है आपको अपनी वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाना होता है अगर आप अच्छी वीडियो की क्वालिटी नहीं दोगे तो कोई भी विवर आपकी वीडियो को नहीं देखेगा विवर आएंगे और आपकी वीडियो उनको अच्छी नहीं लगेगी वह बीच में छोड़कर चले जाएंगे जिससे कि यूट्यूब को लगेगा कि आप की वीडियो अच्छी नहीं है और यूट्यूब आपके वीडियो को दूसरे लोगों तक नहीं पहुंचाएगा जिससे आपके चैनल पर बहुत ही बुरा इफेक्ट पड़ता है।

दोस्तों साथ में आपको अपनी वीडियो की क्वालिटी को भी बेहतर बनाना होगा इसके लिए आप बोया कंपनी का m1 माइक यूज़ कर सकते हैं जिससे आपको ऑडियो क्वालिटी बहुत ही बेहतर मिलेगी और साथ में आपको जो बैकग्राउंड नॉइस होती है वह भी आपको वीडियो के अंदर देखेने के लिए नहीं मिलेगी और आपकी बैकग्राउंड नॉइस की समस्या दूर हो जाएगी विवर्स को भी एक अच्छी क्वालिटी की ऑडियो वीडियो के अंदर सुनने को मिलेगी।

दोस्तों आपको एक उदाहरण के साथ में समझाता हूं अगर आप यह भी वीडियो यूट्यूब के पर देखते हैं उसकी क्वालिटी आपको अच्छी नहीं लगती आपके कुछ भी समझ में नहीं आता तो दोस्तों आप उस को बीच में छोड़ कर चले जाते हैं तो ऐसे ही दोस्तों हमारे साथ भी होता है अगर हम विवर को अच्छी क्वालिटी नहीं देंगे तो भी viewers हमारी वीडियो को बीच में छोड़कर चले जाएंगे जिससे हमारी वीडियो पर बहुत ही बुरा इफेक्ट पड़ेगा और यूट्यूब हमारी वीडियो को किसी दूसरे के सामने नहीं लाएगा दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचाएगा।

Optimize YouTube Video 

दोस्तों जैसे यूट्यूब के चैनल का ऑप्टिमाइज होता है ऐसे ही आपको वीडियो भी ऑप्टिमाइज करना होता है जिससे आपकी वीडियो रैंक होती है यूट्यूब को समझने में आसानी होती है आपकी वीडियो किस कैटगरी में किस टॉपिक के ऊपर है क्या आप वीडियो के अंदर बताना चाहते हैं जिससे आपकी वीडियो दूसरे सर्च इंजंस में वायरल होती है इसलिए आपको वीडियो को ओपटिमाइज करना जरूरी होता है वीडियो को अच्छी रैंक करने के लिए मैं आपको नीचे कुछ टिप्स दे रहा हूं ध्यान से पढ़िएगा

1. Select a Searchable Title 
2. Write a Good Description with Keywords
3. Write Searchable Tags
4. Upload a Good Quality Thumbnail
5. Select Language and Category 

दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है यह सभी सेटिंग आपको वीडियो पब्लिश करने से पहले करनी है आपको यह सेटिंग वीडियो पब्लिश करने के बाद नहीं करनी है जब भी आप वीडियो को अपलोड करते हैं तो आपको उसी टाइम ही सेटिंग कर देनी होती है उसके बाद ही आप वीडियो को अपलोड करें जिससे आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस ज्यादा रहते हैं।

Regular Video Upload 

दोस्तों आपको ध्यान रखना है आपको अपने चैनल के ऊपर रेगुलर वीडियो को अपलोड करना है अगर आप रेगुलर वीडियो को अपलोड नहीं करोगे तो आपके चैनल के ऊपर जो ऑडियंस रहती है वह आपको छोड़ कर चली जाएगी क्योंकि उनको रेगुलर वीडियो चाहिए होती है जिससे आपके चैनल पर बहुत बुरा इफेक्ट पड़ता है मैं समझ सकता हूं वीडियो बनाने में और एडिटिंग करने में बहुत समय लगता है लेकिन आपको फिर भी कोशिश करनी है अपने चैनल के ऊपर रेगुलर वीडियो अपलोड करने की।

आप अपने चैनल के ऊपर रेगुलर वीडियो को अपलोड करें आप वीडियो अपलोड करने के लिए समय और दिन निश्चित कर सकते हैं जिससे आपके viewers को भी पता रहता है कि आप उस दिन उस समय पर वीडियो अपलोड करेंगे और आपके viewers भी आपके वीडियो का इंतजार करते हैं।

अगर दोस्तों आप अपने चैनल के ऊपर रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं एक समय और दिन के साथ में वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके सब्सक्राइबर भी रेगुलर आपके साथ बने रहते हैं उनको पता रहता है आप उस दिन वीडियो अपलोड करोगे साथ में दोस्तों आपके वीडियो के वायरल होने के चांस भी रहते हैं।

Useful and Knowledgeble Content 

आपको ध्यान रखना है आपको ऐसी टोपीक के ऊपर वीडियो बनानी है जोकि viewers के लिए यूज़फुल हो और नॉलेजेबल हो नहीं तो अगर आप कोई भी फालतू का टॉपिक उठाकर उस पर वीडियो बना देते हैं तो आपकी वीडियो को कोई भी नहीं देखेगा आपका चैनल कभी भी ग्रो नहीं होगा।

दोस्तों आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं जैसे की अभी कोई भी ट्रेंडिंग वीडियो चल रही है कोई टॉपिक ट्रेंड में चल रहा है और उसके ऊपर अच्छी सी वीडियो बनाइए उस वीडियो को वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं लेकिन आप को साथ में गुड क्वालिटी की वीडियो बनानी होती है आपको उस टॉपिक पर रिसर्च करनी होती है रिसर्च करने के बाद आप को अपना बेस्ट देना होता है।

आपको लोगों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाना होता है आप अपनी कोई भी लोकल लैंग्वेज यूज ना करें जिससे विवर कंफ्यूज हो जाए और आपकी बात को समझ ना पाए।

A Good Quality Thumbnail

दोस्तों आपकी वीडियो के ऊपर सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट थंबनेल होता है अगर आप का थंबनेल अट्रैक्टिव और अच्छा नहीं होगा तो आपकी वीडियो के ऊपर कोई भी नहीं आएगा क्योंकि आपकी वीडियो पर क्लिक लोग थंबनेल को देखकर करते हैं आपके डिस्क्रिप्शन या टाइटल को देख कर कोई भी क्लिक नहीं करता।

दोस्तों अगर आप अपनी वीडियो को बनाने में 2 घंटे का समय लेते हैं तो कम से कम आधे घंटे का समय थंबनेल के लिए भी निकालें थंबनेल को जल्दबाजी में ने बनाई क्योंकि viewers आपके थंबनेल को देखकर ही लोग क्लिक करते हैं आपकी वीडियो के ऊपर आते हैं आपको थंबनेल के अंदर आसान से शब्दों में बताना होता है आपकी वीडियो के अंदर क्या है आप उसमें थोड़ा बहुत क्लिक बेट कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप थंबनेल के ऊपर कुछ और लिखेंगे और वीडियो के अंदर कुछ और होगा तो आपकी वीडियो के ऊपर डिसलाइक ज्यादा बढ़ जाएंगे जिससे आपकी वीडियो को यूट्यूब किसी भी व्यक्ति को रिकमेंड नहीं करेगा इससे आपकी वीडियो वहीं पर रुक जाएगी आपकी वीडियो वायरल नहीं होगी अगर आपको एक अच्छा थंबनेल बनाना नहीं आता है तो आप इसके लिए एप्लीकेशंस का यूज कर सकते हैं आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी जो की आपको फ्री में थंबनेल बना कर देती है।

Select Trending Topic

दोस्तों अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आपको यूट्यूब के ऊपर एक्टिव रहना पड़ेगा आपको ध्यान रखना है किस टॉपिक के ऊपर अभी यूट्यूब पर वीडियो वायरल चल रही है आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स का ध्यान रखना है जो भी अभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स चल रहा है आपको उसके ऊपर एक अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करनी है अगर ट्रेंडिंग टापिक पर वीडियो बनाओगे तो आपकी वीडियो वायरल होने के चांस रहते हैं जिससे आपकी वीडियो पर व्यू तो आता ही है साथ में आपको बहुत सारे सब्सक्राइबर भी मिलते हैं।

दोस्तों वो वीडियो वायरल होती है जिस वीडियो पर हमारी अन्य वीडियो के मुकाबले ज्यादा व्यू आते हैं वीडियो वायरल वह होती है जिस टॉपिक पर वीडियो कम होती है लेकिन सर्च करने वाले ज्यादा होते हैं और आप के वीडियो पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा होता है तभी वह वीडियो वायरल होती है।

दोस्तो ट्रेंडिंग टॉपिक वह कहलाता है जो किसी समय पर इंटरनेट पर गूगल या यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।

Spam ❌

दोस्तों कभी भी अपने चैनल की किसी भी वीडियो के अंदर गलत जानकारी ना दें अगर आप गलत जानकारी देते हैं तो इसका आपके चैनल के ऊपर बहुत ही बुरा इफेक्ट पड़ता है क्योंकि जो सब्सक्राइबर एक बार आपकी वीडियो को देखने आएगा और उसको गलत जानकारी मिलेगी तो वह सब्सक्राइबर आपके चैनल को अनसब्सक्राइब करके चला जाएगा जिससे आपको नुकसान होगा।

अगर आप अपनी वीडियो के अंदर गलत जानकारी देते हैं तो आपकी वीडियो के ऊपर व्यू तो अच्छी मिल जाएंगे लेकिन आपको सब्सक्राइबर कभी नहीं मिलेंगे इसलिए अपनी वीडियो के अंदर अच्छी और यूज़फुल जानकारी ही दे।

दोस्तों अगर आप गलत जानकारी देते हैं थंबनेल में कुछ और होता है और वीडियो के अंदर कुछ और होता है तो आप इससे शुरुआत में तो पैसे कमा लेते हैं लेकिन बाद में आपका चैनल डाउन हो जाता है आपके चैनल के ऊपर कोई नहीं आता इसलिए आप बिल्कुल भी ऐसा ना करें।

दोस्तों अगर आप यूट्यूब के ऊपर अपना नाम बनाना चाहते हैं तो आपको गुड क्वालिटी की वीडियो बनानी होगी आपको अच्छा कंटेंट देना होगा तभी आपके साथ में सब्सक्राइब जुड़ेंगे।

Be Patient And Give Time To Youtube

दोस्तों अगर आप यूट्यूब के ऊपर आ ही गए हो तो आपको धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि ऐसा नहीं होता आप यूट्यूब के ऊपर आ गए और आपके अकाउंट में सीधे पैसे आने शुरू हो गए आपको यूट्यूब पर थोड़ा समय देना होगा वीडियो के ऊपर ध्यान देना होगा अच्छी वीडियो आपको बनानी होगी अच्छी वीडियो आपको अपलोड करनी होगी।

जब दोस्तों आप यूट्यूब के ऊपर रेगुलर वीडियो अपलोड करोगे तो धीरे-धीरे आपके चैनल के ऊपर सब्सक्राइब भी बढ़ेंगे और आपकी वीडियो भी वायरल होगी उसके बाद आपका चैनल खुद ही ग्रो हो जाएगा बस आपको क्वालिटी को मेंटेन करके रखना है।

Monetization Tips and Tricks 

दोस्तों यूट्यूब के ऊपर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होता है उसके बाद आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आपको जैसे ही ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है उसके बाद आपके वीडियोज पर ऐड दिखने शुरू हो जाते हैं उसके बाद ही आपकी earning होती है।

चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें जैसे कि आप नीचे पढ सकते हैं

1. अगर दोस्तों आप वीडियो को अपलोड करने के बाद उसको फिर से प्राइवेट या डिलीट कर देते हैं तो उस वीडियो का वॉच टाइम कभी भी काउंट नहीं होता है। 

2. अगर आप अपना वाच टाइम पूरा करने के लिए गूगल एडवर्ड की सहायता से अपनी वीडियो को रैंक कराते हैं तो उस वीडियो का वॉच टाइम कभी भी काउंट नहीं होता है। 

3. आप अपने चैनल पर सिर्फ अपना ही कंटेंट डालें आप किसी का कंटेंट चोरी करके अपने चैनल पर ना डालें नहीं तो आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं होगा।

Ignore Negative Comments 

दोस्तों जब भी यूट्यूब के ऊपर नए-नए यूट्यूबर आते हैं तो आप का उत्साह बहुत ज्यादा होता है और आप रेगुलर वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आप को मोटिवेट करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपको डिमोटिवेट करते हैं।

आपकी वीडियो के ऊपर कुछ लोग गलत कमेंट भी करेंगे बस आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देना क्योंकि अगर आप कोई अच्छा काम करते हैं लोग तब भी आपको बलेंगे अगर आप कोई गलत काम करते हैं लोग तब भी बोलेंगे लोगों का बोलने का ही काम होता है इसलिए आप जिस काम के लिए यूट्यूब के ऊपर आए हैं अपना काम करते रहिए।

दोस्तों आप छोटे यूट्यूबर हैं या फिर आप कितने भी बड़े यूट्यूबर क्यों ना हो आपको नेगेटिव कमेंट का सामना तब भी करना पड़ेगा इसलिए नेगेटिव कमेंट को हमेशा इग्नोर करें।

दोस्तों आपको आज का ये आर्टिकल कैसे लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताना और मैं आपको एक ही सलाह देना चाहता हूं आप जब भी यूट्यूब के ऊपर आए तो शुरुआत में पैसों की ना सोचे जब आप अच्छा कंटेंट डालेंगे आपका चैनल ग्रो होगा तो पैसे तो खुद ही आते रहेंगे इसलिए चैनल ग्रो करने के लिए सोचे अगर आपको कुछ भी समस्या होती है तो मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post