What is zoom app and how to use zoom app in hindi?

https://www.pktechnical.com/2021/04/what-is-zoom-app-and-how-to-use-zoom.html


Introduction

हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के एक ओर न्यू आर्टिकल के अंदर दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर में आपको zoom app के बारे में बताऊंगा अगर आप zoom app के बारे में नहीं जानते हैं zoom app क्या है तो इस आर्टिकल को एंड तक पढ़ते रहिए दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट या फिर आपने कहीं पर जॉब की है तो आपने देखा होगा जब हमारे देश में लोग डाउन लगा था तो लोग डाउन के दौरान आप सभी ने घर पर Zoom App के जरिए ऑनलाइन मीटिंग की थी जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं लॉकडाउन के दौरान सभी की ऑनलाइन क्लास चली थी क्योंकि आप सभी कॉलेज में नहीं जा सकते थे वहां पर ऑफलाइन क्लास नहीं दे सकते थे इसलिए सरकार की तरफ से एक बहुत ही बेहतरीन कदम उठाया गया था लेकिन क्या आप जानते हैं Zoom App क्या है और Zoom App को यूज कैसे करते हैं दोस्तों आपने आज तक Zoom App का यूज नहीं किया और नहीं  इसके बारे में जानते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं Zoom App के बारे में तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिए आज के इस आर्टिकल के अंदर आपको सबकुछ बताया जाएगा।

What is zoom App?

दोस्तों जूम एप एक ऑनलाइन मीटिंग का प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं जिसमें आप एक बार में 100 यूजर्स एक साथ मीटिंग कर सकते हैं वीडियो कांफ्रेंस के जरिए zoom app अमेरिका की कंपनी है जो की वीडियो कॉन्फ्रेंस की सेवाएं प्रदान करती है

जूम एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की मीटिंग के लिए या फिर क्लास में शामिल होने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होती है वह पासवर्ड आपको होस्ट प्रोवाइड करवाता  है उस पासवर्ड के बिना आप zoom app पर मीटिंग अटेंड नहीं कर सकते ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए और जब आप इस एप्लीकेशन को यूज करेंगे तो आप खुद समझ जाएंगे zoom app क्या है।

how to download zoop app?

सबसे पहले अपने फोन के अंदर प्ले स्टोर को ओपन कीजिए प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको ऊपर सर्च बार मिलेगा सर्च बार में आपको सर्च कर देना है zoom Application जैसे ही आप zoom app सर्च करते हैं तो आपके सामने फर्स्ट नंबर पर जो एप्लीकेशन आ जाएगी जैसे की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं आप सिंपल इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर से मोबाइल में install  करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना आपको install पर क्लिक कर देना और ऐप्प डाउनलोड  हो जाएगी।

https://www.pktechnical.com/2021/04/what-is-zoom-app-and-how-to-use-zoom.html


यदि दोस्तों आपने इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लिया है तो दोस्तों अब आप तैयार हैं इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए और इस एप्लीकेशन के जरिए मीटिंग अटेंड करने के लिए तो चलिए मैं आपको आगे के स्टेप बता देता हूं कैसे आप इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं।

how to use zoom app?

दोस्तों जैसे ही आप अपने फोन के अंदर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करोगे उसके बाद आपको सिंपली इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है जैसे ही एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस आएगा आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे जैसे कि आप नीचे देख सकते हैं

https://www.pktechnical.com/2021/04/what-is-zoom-app-and-how-to-use-zoom.html

1. Join a Meeting 
2. Sign up
3. Singn in

दोस्तों अगर आप नहीं जानते तीन ऑप्शन क्या है इनका यूज़ कैसे होता है तो आप नीचे पढ सकते हैं मैंने आपको विस्तार से तीनों के बारे में बता दिया है किस ऑप्शन का यूज़ कैसे होता है

Join a Meeting

दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है या फिर किसी कंपनी की मीटिंग को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको ज्वाइन मीटिंग पर क्लिक कर देना है और मीटिंग ज्वाइन करने के लिए आपको होस्ट ने एक पासवर्ड प्रोवाइड कराया होगा और एक आईडी आपको सिंपली पासवर्ड और आईडी फील कर देनी है फिर आप पर्सनल ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं अपनी ऑनलाइन मीटिंग अटेंड कर सकते हैं।

Sign Up

दोस्तों यदि आप एक शिक्षक है या फिर आप एक कंपनी के ट्रेनर है और आप एंप्लॉय को ऑनलाइन ट्रेनिंग देना चाहते हैं या फिर शिक्षार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो आप सिंपली sign up में जाकर आईडी बना लीजिए और आगे की जो भी प्रक्रिया है उसको बहुत ही आसानी से पूर्ण कर लेंगे।

Sign In

दोस्तों जो आपको ऑप्शन दिखाई दे रहा है इस ऑप्शन की सहायता से आप अपनी आईडी बना सकते हैं या फिर सीधे आप अपने गूगल अकाउंट से भी इसमें लोगिन कर सकते हैं जिससे आपको और भी आसानी होगी जूम एप्लीकेशन ऑनलाइन क्लास अटेंड करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है।

जूम एप की सबसे खास बात किया कि इसमें एक मीटिंग रूम बनता है और वह रूम का पासवर्ड लगा के रखना होता है जिसके पास वह पासवर्ड होता है वही मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं उसके अलावा मीटिंग को कोई भी जोइन नहीं कर सकता और नहीं उसको कोई देख सकता है यह ऐप्लिकेशन के अंदर एक बहुत ही अच्छा फीचर है।
 

Advantages of Zoom App 

अगर दोस्तों आप Zoom Application का यूज करते हैं तो आपको उसका सबसे ज्यादा फायदा तब होता है जब आप एक साथ 100 पर्सन को एक ही रूम के अंदर मीटिंग में ऐड कर सकते हैं जिसका आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता यह बिल्कुल फ्री फीचर  आपके लिए होता है जिसका बहुत ही अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं साथ में आप जो भी मीटिंग अटेंड करेंगे उसको रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ में उसको शेयर भी कर सकते हैं।
 

Disadvantages of Zoom App

  दोस्तों जूम एप्लीकेशन एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है इसके अंदर आपको अच्छे-अच्छे फीचर देखने को मिल जाते हैं लेकिन कोई भी चीज हंड्रेड परसेंट सही नहीं होती इसलिए इसके अंदर भी आपको कुछ डिश एडवांटेज देखने को मिल जाते हैं अभी हाल में ही आई एक रिपोर्ट के अनुसार जूम एप्लीकेशन अपने यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करता है आप की जानकारी फेसबुक और अन्य थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को बेची जाती है
जब आप जूम एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और आप उसको सभी  परमिशन देते हैं आप की परमिशन देने के बाद एप्लीकेशन आपके कांटेक्ट नंबर पूरा पता चोरी कर लेती है और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स को बेच देती है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको जूम  एप्लीकेशन के बारे में बताया है जूम एप्लीकेशन क्या है और आप उसका कैसे यूज कर सकते हैं अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं आपको यह आर्टिकल कैसे लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताना मैंने आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझाने की कोशिश की है अगर आर्टिकल के अंदर भूल वस कोई मिस्टेक हो गई हो माफ कीजिएगा इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ियेगा धन्यवाद्।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post