Introduction
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको व्हाट्सएप की 5 Secret Setting के बारे में बताने वाला हूं जो कि बहुत ही अमेजिंग है और आपको बहुत ही पसंद आने वाली है दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं व्हाट्सएप की कौन सी कौन सी Secret Setting है कैसे वर्क करती है तो इस आर्टिकल को एंड तक पढ़ते रहिए।
WhatsApp की 5 Secret Setting
Whatsapp Status Secret Setting
दोस्तों जब भी हम व्हाट्सएप पर किसी का स्टेटस देखते हैं तो दूसरे नंबर का स्टेटस ऑटोमेटिक प्ले हो जाता है आप उस बंदे का स्टेटस देखना भी नहीं चाहते और वह ऑटोमेटिक प्ले हो जाता है लेकिन दोस्तों अगर आप ऐसी सेटिंग करना चाहते हैं जिससे उसका स्टेटस ऑटोमेटिक प्ले ना हो तो आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं
दोस्तों इसके लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी आप जिसका स्टेटस देखना नहीं चाहते आपको सिंपल उसके स्टेटस पर 2 सेकंड के लिए टच करके रखना है इसके बाद यहां पर आप को Mute का ऑप्शन मिल जाएगा आपको सिंपली म्यूट पर ओके कर देना है अब इसकी अलग से एक लिस्ट बन गई होगी आप सिंपली सबसे नीचे आना वहां पर आपको एक लिस्ट देखने को मिल जाएगी दोस्तों अब उस बंदे का स्टेटस कभी भी ऑटोमेटिक प्ले नहीं होगा अगर आप चाहेंगे Unmute करेंगे तभी उस बंदे का व्हाट्सएप स्टेटस आपको Show होगा उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको सिंपली फिर से उसी स्टेटस पर 2 सेकंड के लिए टच करके रखना है और आपके सामने Unmute का ऑप्शन आ जाएगा सिंपल आप उसको Unmute कर सकते हैं।
Whatsapp Home Screen
दोस्तों अगर आप चाहते हैं जो भी आप को व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं वह आपकी होम स्क्रीन पर लाइव दिखाई दें लेकिन आप को व्हाट्सएप को भी ओपन नहीं करना है तो आप ऐसा कर सकते हैं अगर नोटिफिकेशन पैनल पर देखेंगे यहां भी कुछ ही नंबर दिखाई देते हैं अगर आपके पास ज्यादा मैसेज आ जाते हैं तो यहां पर सभी नंबर दिखाई नहीं देते लेकिन आज की इस ट्रिक की मदद से आपको यहां पर देखने को भी मिल जाएगा आपने कितने मैसेज अभी तक रीड नहीं किये वे सभी काउंट होकर आप की डिस्प्ले पर Show हों जायेंगे दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर 2 सेकंड के लिए थोड़ा लोंग प्रेस करके रखना है यहां पर आपको एक सेटिंग देखने को मिलेगी Widgets के नाम से इस पर आपको सिंपली ओके कर देेना है आपको व्हाट्सएप सेटिंग देखने को मिल जाएगी आपको इस पर ओके कर देना और यह आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी इसको छोटा बड़ा भी कर सकते हो
दोस्तों अब आपको जो भी मैसेज आएंगे आपको लाइव दिखाई देंगे आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको व्हाट्सएप को ओपन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इसके साथ-साथ अनरीड मैसेज कितने वह भी आपको काउंट होकर आप की डिस्प्ले पर Show हो जाएंगे इस तरह से दोस्तों आप बिना व्हाट्सएप को ओपन के व्हाट्सएप के सारे मैसेज लाइव देख सकते है
Whatsapp Last Seen Show
दोस्तों अगर आपने व्हाट्सएप के अंदर लास्ट सीन को हाइड नहीं किया है इसके बावजूद आप चाहते हैं कि आप किसी से भी चैट करें तो आपको लास्ट सीन उसको Show न हो आपका लास्ट सीन चेंज न हो जो पहले वाला है वही आपका लास्ट सीन Show हो तो दोस्तों आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी जी हां दोस्तों आप किसी के भी मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं और उसको आपका पहले वाला लॉस्ट सीन Show होगा न ही आपको व्हाट्सएप ओपन करने की जरूरत पड़ेगी नहीं कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिंपली आपको एक ट्रिक फॉलो करनी है।
दोस्तों जब भी आपसे कोई चैटिंग करेगा तो आपके पास उसका मैसेज आएगा उसका एक नोटिफिकेशन आएगा तो आपको क्या करना है आपको सिंपली नोटिफिकेशन बार से ही उसको रिप्लाई दे देना व्हाट्सएप ओपन आपको नहीं करनी है डायरेक्ट बहार से ही उसका रिप्लाई कर देना है इससे आप उसको रिप्लाई भी कर देंगे और उस बंदे को आपका पहले वाले स्टेटस लास्ट सीन शो होता रहेगा।
Whatsapp Profile Hide
दोस्तों हम व्हाट्सएप पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं लेकिन दोस्तों हमारी प्रोफाइल पिक्चर को कोई भी व्यक्ति देख सकता है वह हमारा फोन नंबर अपने फोन के अंदर सेव करता है और हमारी प्रोफाइल पिक्चर को देख सकता है लेकिन आज के इस आर्टिकल के अंदर आपको ऐसी trick बताऊंगा जिससे कोई भी आपकी प्रोफाइल पिक्चर को आपकी बिना परमिशन के नहीं देख पाएगा बहुत ही अमेजिंग ट्रिक होने वाली है यह ट्रिक कैसे यूज करनी है मैं आपको नीचे बचाने वाला हूं आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।
1. सबसे पहले व्हाट्सएप के अंदर जाइए व्हाट्सएप में आपको सेटिंग का ऑप्शन जाता है सेटिंग पर क्लिक कीजिए वहां पर आपको अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा आपको अकाउंट पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद दोस्तों आपको एक सेटिंग दिख रही होगी प्राइवेसी आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना है।
3. सब दोस्तों आपको कुछ सेटिंग दिख रही होगी आपको सिंपली चेक करना है प्रोफाइल फोटो कहां पर लिखा है और प्रोफाइल फोटो पर आप जैसी क्लिक करेंगे आपको तीन सेटिंग वापस दिखाई देगी Everyone,My Contact,Nobody.
4. दोस्तों अगर आप माय कांटेक्ट पर क्लिक करते हैं तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर सिर्फ आपके कांटेक्ट नंबर वालों को ही दिखाई देगी अगर आप नोबडी पर क्लिक करते हैं तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर किसी को भी दिखाई नहीं देगी अगर आप एवरीवन पर क्लिक कर देते हैं तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर कोई भी आपका नंबर सेव करके देख सकता है।
Whatsapp Double Blue Tick
दोस्तों अगर आपको कोई मैसेज करता है और आप उसके मैसेज को सीन कर लेते हैं देख लेते हैं तो उसके पास डबल टीक चले जाते हैं उसको पता चल जाता है आपने उसके मैसेज को देख लिया लेकिन अगर आप चाहते हैं उसको कभी पता ना चले आपने उसकी मैसेज को देखा है और आप उसके मैसेज को भी देख ले तो दोस्तों आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा मैंने कुछ स्टेप्स आपको नीचे बताए है आपको उनहे ध्यान से पढ़ना है और ध्यान से फॉलो करना है उनकी मदद से आप किसी के भी मैसेज को देख पाएंगे रीड कर पाएंगे लेकिन उसको कभी पता नहीं चलेगा आपने उसके मैसेज को पढ़ लिया है।
1. दोस्तों सबसे पहले आप व्हाट्सएप की सेटिंग के अंदर जाइए।
2. अब आप अकाउंट का ऑप्शन देख रहे होंगे आप अकाउंट पर क्लिक कीजिए।
3. अब आपको एक सेटिंग दिख रही होगी प्राइवेसी आप प्राइवेसी पर क्लिक कीजिए।
4. अब आपको एक सेटिंग दिख रही होगी एक ऑप्शन दिख रहा होगा रीड रिसिप्ट आपको सिंपली रीड रिसिप्ट को ऑफ कर देना है जैसे ही आप रीड रिसिप्ट को ऑफ करोगे इसके बाद आप जिस का भी व्हाट्सएप पर मैसेज सीन करोगे उसको पता नहीं चलेगा।
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें और साथ में नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं आपको कौन सी ट्रिक सबसे अच्छी लगी अगर आपको कुछ प्रॉब्लम होती है आप मुझे कमेंट करके बताइए मैं आपकी प्रॉब्लम का सलूशन करने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।