Introduction
दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूं की आप अपने मोबाइल को (Heating and hanging Problem) गर्म और हैंग होने से कैसे रोक सकते हैं दोस्तों मोबाइल फोन हैंग होने के बहुत सारे कारण होते हैं उनके बारे में आगे हम विस्तार से बात करने वाले है जब आप एक न्यू फोन खरीदते हैं तब उसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है लेकिन जब आपका मोबाइल पुराना हो जाता है तो उसकी स्पीड पहले से कम हो जाती है क्योंकि दोस्तों यह एक कंप्यूटर डिवाइस है जितनी पुरानी होगी उसकी स्पीड पहले से कम हो ही जाती है लेकिन आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताऊंगा आप कैसे अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं हैंग होने का सलूशन आज के इस आर्टिकल के अंदर आप जानने वाले हैं तो चलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लेते हैं।
मोबाइल गर्म और हैंग क्यो होता हैं?
दोस्तो सबसे पहले जान लेते हैं मोबाइल गर्म और हैंग क्यों होता है? (Why Is Mobile Heat and Hang) दोस्तो क्या आपको पता है जब आप मोबाइल खरीदते हैं तो वह न्यू मोबाइल फोन गर्म और हैंग नहीं होता है लेकिन जैसे जैसे आपका फोन पुराना (Old) होता जाता है वैसे ही गर्म और हैंग भी होने लगता हैं फोन गर्म और हैंग होने के अनेक कारण होते है जो निम्नलिखित है दोस्तों हम अपने फोन के अंदर बहुत सारे एप्लीकेशन का यूज करते हैं हमें बिजली का बिल भरना है या फिर मोबाइल का रिचार्ज करना है उसके लिए हम अलग से एप्लीकेशन को अपने फोन के अंदर इंस्टॉल करके रखते हैं जिससे हमारी रैम मेमोरी फुल हो जाती है और फ्री स्पेस भी नही बीता है फिर हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है मोबाइल हैंग होने के कुछ निम्नलिखित कारण नीचे दिए गए आप इनको ध्यान से पढ़ सकते हैं।मोबाइल गर्म और हैंग होने के निम्नलिखित कारण होते है
👉 Phone को Charging पर लगाकर Use करना👉 Internet On करके Mobile को Charging पर लगाना
👉 Phone को हमेशा On रखना कभी Swich off नही करना
👉 Phone मे बहुत सारे Applications Installe रखना
👉 Phone को कभी भी Restart नही करना
👉 Phone को लगातार Use करना
👉 Phone मे Internet हमेशा On रखना
👉 Phone की Memory हमेशा full रखना
👉 मोबाइल में बहुत सारे गेम को रखना
Ram Full Problem
एक समय में बहुत सारी एप्लीकेशन को यूज करना और उन एप्लीकेशन का खुला रह जाना जिससे हमारी रैम फुल हो जाती है।
Install Heavy Application
दोस्तों कभी कभी आप कुछ ऐसी एप्लीकेशंस को अपने फोन के अंदर इंस्टॉल कर लेते हैं जो कि आपका फोन उनको सपोर्ट नहीं करता है।
Install Heavy Games
ज्यादा हैवी गेम्स को अपने फोन के अंदर चलाना दोस्तों अगर आपके फोन की रैम कम है और आप ज्यादा हैवी गेम्स अपने फोन के अंदर चलाते हैं उससे भी आपका फोन हैंग होने लगता है।
Antivirus
दोस्तों अगर आप अपने फोन के अंदर एंटीवायरस नहीं रखते हैं और आपके फोन के अंदर वायरस घुस जाता है आपके फोन के अंदर वायरस घुस जाने के कारण भी आपका फोन है उन्हें लगता है आपका फोन गरम होने लगता है।
Mobile Updates
दोस्तों आप अपने फोन को अगर अपडेट नहीं करते हैं तो आपको अपने फोन को अपडेट कर लेना चाहिए दोस्तों समय-समय पर फोन के न्यू अपडेट आते रहते हैं लेकिन आप उन पर ध्यान नहीं देते अपडेट नहीं करते हैं आप अपना पुराना वर्जन ही यूज करते रहते हैं दोस्तों पुराने वर्जन में क्या होता है आपका फोन हैंग होने लगता है इसलिए आपको क्या करना है कोई भी न्यू अपडेट आता है तो आपको अपने फोन को अपडेट कर लेना होता है।
दोस्तों इसी के कारण आपका मोबाइल फोन बहुत ज्यादा गर्म होता है जिससे आपके फोन के Blast होने के ज्यादा Chance रहते है।
मोबाइल को गर्म और हैंग होने से कैसे बचाए?
चलिए दोस्तो अब जान लेते हैं कि आप अपने मोबाइल को गर्म और हैंग होने से कैसे बचा सकते हैं दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका मोबाइल फोन गर्म और हैंग ना हो तो आपको नीचे लिखे Stap को follow करना होगा।आप निम्नलिखित Stap follow कर सकते है
👉 Phone को Charging पर लगाकर Use ना करना👉 Phone का Internet On करके Charging पर न लगाना
👉 Phone को Every week Swich off करते रहना
👉 Phone मे ज्यादा Applications को Install न करना
👉 Phone को लगातार Use न करना
👉 Phone का Internet हमेशा On न रखना
👉 Phone मे Memory full न करना
👉 Phone मे ज्यादा files को न रखना
👉 Phone मे Game कम खेलना
Delete Applications
फोन से फालतू के एप्स को डिलीट कर देना चाहिए अगर आप कोई एप्स को यूज नहीं करते हैं तो उस एप्स को अपने फोन के अंदर से हटा दें क्योंकि अब आपकी रेम को यूज करती है जिससे आपका फोन हैंग होने लगता है इसलिए आप फालतू के एप्लीकेशन को अपने फोन के अंदर से हटा दें।
Internal Memory
दोस्तों आपको हमेशा अपने फोन की इंटरनल मेमोरी को फ्री रखना चाहिए अगर आपके मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फ्री रहती है तो आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा आप क्या करते हैं अपने फोन के अंदर बहुत सारे फोटो वीडियोस रखते हैं जिससे आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है और आपका फोन हैंग होने लगता है इसलिए अपने फोन की इंटरनल मेमोरी को फ्री रखिए आपका फोन कभी भी हैंग नहीं होगा।
Restart Mobile
दोस्तों कभी आपने नोटिस किया होगा जब आपको अपने फोन को रिस्टार्ट किए बहुत ज्यादा समय हो जाता है तो आपका फोन धिमे चलने लगता है इसलिए आपको अपने फोन को रीस्टार्ट कर लेना चाहिए क्योंकि जब आपका फोन बंद होता है तब भी आपके फोन के अंदर बैकग्राउंड में एप्लीकेशन चलती रहती है और आपकी रेम यूज करती रहती है लेकिन जब आप अपने फोन को रीस्टार्ट करते हैं तो आपके फोन के अंदर बैकग्राउंड में जो एप्लीकेशन चलती रहती है वह क्लियर हो जाती है और आपके फोन की रैम भी क्लियर हो जाती है जिससे आपका फोन बहुत ही अच्छा चलने लगता है।
Install Antivirus
दोस्तों आपको अपने फोन के अंदर एंटीवायरस को भी इंस्टॉल कर लेना चाहिए क्योंकि एंटीवायरस के बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं एंटीवायरस अगर आपके फोन के अंदर होता है तो वह आपको कोई भी गलत फाइल से बचाता है साथ में अगर आप कोई भी फेक एप्लीकेशन को अपने फोन के अंदर इंस्टॉल करते हैं उससे भी आपको बचाता हैं आप किसी वेबसाइट के ऊपर विजिट कर रहे हैं अगर उस वेबसाइट से आपके फोन को कोई खतरा है तो वह आपको वार्निंग भी देता है जिससे आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा और आपका फोन सिक्योर भी रहेगा।
Restore Factory Setting
दोस्तों अगर आपने सब कुछ करलिया है और आपका फोन अभी भी धीमा चल रहा है आपका फोन अभी भी हैंग कर रहा है तो आपके पास एक लास्ट ऑप्शन रहता है आपको क्या करना है अपने फोन को रिस्टोर कर लेना है जी हां दोस्तों यह सबसे अच्छा सलूशन होता है एंड्रॉयड फोन के लिए यह ऑप्शन आपके फोन के अंदर फैक्ट्री रिसेट के नाम से होता है आपको सिंपली क्या करना है के रिसेट पर क्लिक करना है और अपने फोन को रिस्टोर कर लेना है इससे आपके मोबाइल से सभी डाटा आपका डिलीट हो जाता है साथ में मीडिया फाइल सेटिंग से लेकर कांटेक्ट सब कुछ आपके फोन का डिलीट हो जाता है आपका फोन बिल्कुल न्यू बन जाता है आपका फोन अब ऐसे काम करेगा जैसे आप अपने फोन को अभी न्यू खरीद कर लाए हो।
दोस्तों अगर आप इन Staps को फॉलो करते हैं तो आपका मोबाइल कभी भी गर्म और हैंग (Heat and Hang) नही होगा निम्नलिखित Stap follow करके आप अपने मोबाइल को गर्म और हैंग होने से बचा सकते हैं।
I hope you guys How To Solve Heating and Hanging Problem In Android Phone अब आपको इस Topic पर ओर Article पढने की जरूरत नहीं पडेगी क्योकी Perfect Solution मैंने आप को बता दिया है।